Inspection of Nodal Officer : नोडल अधिकारी ने विभिन्न विभागों एवं परियोजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री पंकज कुमार प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ ने आज जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जगदीशपुर, निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई कठौरा तथा जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजना कठौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
नोडल अधिकारी ने सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में इमरजेंसी वार्ड, पुरुष/महिला वार्ड, दवा वितरण कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एमओआईसी को दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित डॉक्टर/ कर्मचारी की जानकारी ली तथा उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने भर्ती मरीजों व उनके परिजनों से उनका हाल-चाल जाना तथा रजिस्टर का निरीक्षण कर मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।
इसके उपरांत उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय जगदीशपुर में अध्यनरत छात्राओं से बातचीत की एवं उनका हाल-चाल जाना। उन्होंने विद्यालय में उपस्थिति पंजिका, मैन्यू रजिस्टर, कार्यालय कक्ष तथा पठन-पाठन का स्तर तथा बच्चों से सवाल जवाब किया साथ ही छात्राओं से उनकी समस्याओं को पूछा तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने निर्माणाधीन राजकीय आईटीआई कठौरा का निरीक्षण किया यहां पर भवन का निर्माण पूर्ण पाया गया तथा फिनिशिंग एवं उपकरणों की स्थापना का कार्य मौके पर चल रहा था।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त समान/मैटेरियल मानक के अनुरूप हो तथा गुणवत्ता की जांच अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने कहा कि ग्रिल, वायरिंग में प्रयुक्त होने वाले तार, बल्ब, पंखे इत्यादि उपकरण जो स्थापित होने हैं उनकी गुणवत्ता जांच लें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी तथा संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाएगी। इसके बाद उन्होंने आईटीआई के निर्माणाधीन वर्कशॉप का निरीक्षण किया।
इसके उपरांत उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत पेयजल परियोजना कठौरा का निरीक्षण किया तथा संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पंकज कुमार, तहसीलदार मुसाफिरखाना, प्राचार्य आईटीआई, अधिशासी अभियंता जल निगम व कार्यकारी संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।