TRAGIC ACCIDENT : ग़म में तब्दील हुआ खुशियों का माहौल, सड़क हादसे तीन युवाओं की दर्दनाक मौत
1 min read
REPORT BY RAJNEESH SINGH
AMETHI NEWS I
मंगलवार देर शाम ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई I तीनों युवक शादी का कार्ड बांट कर घर जा रहे थे, मरने वाले में दूल्हे का भाई भी है I हादसा जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित नौडाड गांव के पास हुआ I
मिली जानकारी के अनुसार मोहनगंज थाना क्षेत्र के शंकरगंज गांव निवासी बनारसी लाल के बेटे किशन की शादी 17 नवंबर को थी, उसी की शादी का कार्ड बांटने किशन का भाई अमित पुत्र बनारसी (30) अपने भाई आकाश (26) और एक अन्य रिश्तेदार राजकुमार के साथ बाइक से भाई की शादी का कार्ड बांट कर घर आ रहा था।
अभी नौडाड गाॅव के पास पहुंचे ही थे ट्रक न. Up32-NN-8577 तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई I इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है ।
शादी का माहौल हुआ गमगीन,गांव में नही जले चूल्हे
ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो थी । हादसा जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित नौडाड गांव के पास हुआ I
जानकारी के अनुसार मोहनगंज थाना क्षेत्र के शंकरगंज गांव निवासी बनारसी लाल के बेटे किसन की शादी 17 नवंबर को थी , उसी की शादी का कार्ड बांटने किसन का भाई अमित पुत्र बनारसी(30) चचेरे भाई आकाश(26) और एक अन्य रिश्तेदार भले सुल्तान थाना क्षेत्र रानीगंज के पूरब गांव निवासी राजकुमार पुत्र छंगू के साथ बाइक से भाई की शादी का कार्ड बांट कर घर आ रहे थे I
अभी नौडाड गाॅव के पास पहुंचे ही थे ट्रक संख्या Up32NN8577 तेज रफ्तार बाइक मैं टक्कर मार दी तीनों को पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से जगदीशपुर अस्पताल लाया गया जहां पर तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस द्वारा ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है I
ग्रामीणों के अनुसार अमित और आकाश बहुत ही सरल स्वभाव एवं मिलनसार युवक थे बूढ़े मां-बाप भाई रिश्तेदार बहन ग्रामीण रो-रो कर बुरा हाल है जहां पर मां-बाप बच्चों का इंतजार कर रहे थे वहीं कुछ देर बाद मौत की खबर घर पर आ गई I
जिससे घर में कोहराम मच गया ग्राम वासी और क्षेत्रवासी सब घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और जगदीशपुर हॉस्पिटल में पहुंचने पर पता चला कि तीनों की मृत्यु हो चुकी है I स्थानीय पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है ।
बजने वाली थी शहनाई पसर गया सन्नाटा
जिस घर में अगले 17 नवंबर को शहनाई बजने वाली थी उसे परिवार के दो चिरागों के बुझ जाने से घर में मातम पसर गया आकाश और अमित की मौत की सूचना शंकरगंज पहुंचते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया I शंकरगंज निवासी एवं डीबीएस के प्रबंधक संजय सिंह मृतक के घर सांत्वना देने पहुचे और मृतकों के परिजनों को सहारा देने की कोशिश की I
गांव निवासी राम कुमार एवं श्यामलाल ने बताया अमित और आकाश बहुत ही ईमानदार और सरल स्वभाव के युवक थे I पूरब गांव रानीगंज निवासी राजकुमार के गांव में भी परिजनों का रो रो रो कर बुरा हाल है मां बाप बुढ़ापे का सहारा छिन जाने के कारण गमगीन अवस्था में दरवाजे पर बैठे नजर आए I