ROAD ACCIDENT : गंगा स्नान से वापस लौट रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत आठ घायल
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सैंठा गांव के पास गंगा स्नान करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी जहां नाली की खुदाई कर रहे मजदूर की घटना स्थल पर मौत हो गई वहीं पिकअप में सवार लगभग डेढ़ दर्जन यात्रियों में आठ यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा और मृतक के लाश का पंचनामा भर पीएम को भेज दिया।
घटना कोतवाली क्षेत्र के सैठा गांव के पास की है जहां सड़क के किनारे पाईप की नाली का कार्य कर रहे मजदूर रामू 30 वर्ष पुत्र सभापति निवासी सडंहा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली को गंगा स्नान करके लौट रही अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया जिससे मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं पिकअप पर सवार मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के गांव तेजगढ़ निवासी सुमन 17 वर्ष , सोनाली 7 वर्ष पुत्रीगण गनेश कौशल्या 40 पत्नी गनेश सरोज, शिवपती 75 वर्ष पत्नी माताफेर, व थाना भाले सुल्तान क्षेत्र के गाजनपुर निवासी सीमा 22 वर्ष पुत्री राम अंजोर, सीता राम 60 पुत्र हुबलाल, राज 16 वर्ष पुत्र दशरथ पासी, रामपति 60 वर्ष पत्नी राम अंजोर पिकअप पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी होने सीएमओ अंशुमान सिंह व सदर विधायक के भाई उमेश प्रताप सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना व चिकित्सकों को बेहतर तरीके से इलाज करने को कहा। यात्रियों ने बताया कि हम लोग मंगलवार की शाम कडेमानिकपुर गंगा स्नान के बाद मनगढ गये उसके बाद घुईसरनाथ दर्शन के बाद घर जा रहे थे I
एक यात्री ने बताया कि डाईबर को नींद आ गयी थी जिसके कारण यह हादसा हुआ। अन्य लगभग आठ यात्री सुरक्षित है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा भर पीएम को भेज दिया।