पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फिर हुआ हादसा, खड़ी इनोवा को कंटेनर ने मारी टक्कर
1 min readREPORT BY MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS I
क्षेत्र से होकर गुजर रही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा टल गया जहां देर रात हाईवे किनारे खड़ी इनोवा कार को पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने टक्कर मार दी।घटना के बाद भाग रहे कंटेनर चालक को पुलिस ने कई किलोमीटर दूर जाकर पकड़ लिया। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उसे समय इनोवा कार सवार सभी व्यक्ति गाड़ी खराब होने के चलते बाहर खड़े थे।
पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे स्थित किलोमीटर संख्या 58.2 का है।जहाँ गाजीपुर के रहने वाले समीर सिंह, संदीप सिंह, अजय सिंह और सोनभद्र के श्याम सुंदर चालक अभिषेक सिंह के साथ उज्जैन जा रहे थे।
एक्सप्रेसवे पर गाड़ी खराब होने के बाद गाड़ी को पीली पट्टी के अंदर खड़ी कर मैकेनिक से बनवाया जा रहा था।इसी बीच पीछे से आये एक तेज रफ्तार कंटेनर ने इनोवा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में इनोवा का दाहिना हिस्सा पुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया।घटना के बाद कंटेनर चालक गाड़ी लेकर भागने लगा जिसके बाद इनोवा सवारों ने पुलिस को सूचना दी।
गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय सभी इनोवा सवार गाड़ी खराब होने के चलते गाड़ी से उतरकर बाहर खड़े थे।सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग वाहन के सुरक्षाकर्मियों ने कई किलोमीटर दूर जाकर कंटेनर समेत चालक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस में इनोवा को हाइड्रा की मदद उठवाकर टोल प्लाजा किलोमीटर संख्या 58 पर रखवा दिया है।आवागमन सुचारू रूप से चालू है। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
महाकाल दर्शन के लिए जा रहे थे इनोवा सवार
समीर सिंह ने बताया कि हम सभी गाजीपुर से उज्जैन महाकाल के लिए दर्शन के लिए जा रहे थे। हमारी गाड़ी जब 58.2 पर पहुंची तो इनोवा कार के अगले चक्के की बैरिग खराब होने के चलते गाड़ी किनारे खड़ी करके कंट्रोल रूम को फोन करके मकौनिक को बुलाकर गाड़ी बनावा रहे थे।हम सभी गाड़ी से नीचे थे।वह कहते है महाकाल की कृपा थी कि हम लोग सुरक्षित बच गए।