व्यापारी की फर्म पर एसआईबी का छापा, बाजार में मचा हड़कंप
1 min read
oplus_32
REPORT BY MADHAV BAJPAYEE
AMETHI NEWS I
जिले के स्थानीय कस्बे में वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) की टीम ने बड़े लोहा कारोबारी के यहां छापेमारी की। टीम के धमकते ही कस्बे के व्यापारियों में अफरा-तफरी मच गई।
बाजार शुकुल कस्बा के एक दुकान में सर्च वारंट के साथ पहुंचे एसआईबी टीम को देखते ही अधिकांश दुकानदार अपने शटर गिराकर भागने लगे।कटरा चौराहे दुकानें बंद दिखाई देने लगी। एसआईबी की विशेष टीम ने छापेमारी कर जांच शुरू कर दी।
जांच टीम ने कारोबारी की गोदाम के स्टॉक आदि की जांच के साथ ही खरीद-फरोख्त के दस्तावेज भी तलब किए। कारोबारी के गैर मौजूदगी में उनके अधिवक्ता व सीए ने टीम को जांच के लिए दस्तावेज उपलब्ध कराए। हालांकि जांच टीम का दावा है कि प्राथमिक जांच में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। दस्तावेजों की गहन जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।
बाजार शुकुल कटरा में करीब एक दर्जन दुकानों में एक ही परिवार दो फर्म के नाम से लोहे का बड़ा कारोबार करता है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बुधवार की दोपहर आयरन स्टोर पर अयोध्या की एसआईबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच ने छापेमारी की। जिससे बाजार में हड़कंप मच गया।
कई घंटे तक टीम जांच पड़ताल करती रही। टीम ने गोदाम का शटर खुलवाकर मौके पर मौजूद स्टॉक की जांच की। मौके पर जो भी सामान मिला, उसकी फोटो और वीडियो ग्राफी भी कराई। छापेमारी के वक्त दुकान स्वामी मौके पर मौजूद नहीं थे I
एसआईबी टीम के डिप्टी कमिश्नर अयोध्या प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी में एक ट्रक पकड़ी गई थी। जो झारखंड सरिया लेकर आ रही थी।माल जो लदा हुआ था उसके प्रपत्रों में कमी थी।एसआईबी बनारस की टीम ने उसे पकड़ा लिया। वो माल शुकुल बाजार आ रहा था ।
जिसको लेकर वहां के अधिकारियों ने पत्र लिखकर इसकी जांच करने का अनुरोध किया। उसी के तहत व्यापारी के सर्च वारंट के मद्देनजर दुकान के सभी अभिलेख पत्रावलियों की जांच की गई। सभी सामानों की मिलान कराई गई। जांच के बाद टीम वापस लौट गई। दुकान में कोई बहुत अंतर नहीं मिला। लगभग सभी पत्रावली सही पाए गए।

दुकानदार को एक सप्ताह के भीतर बिल, इनवायस, स्टाक रजिस्टर मिलान के लिए संबंधित कार्यालय के लिए निर्देशित किया गया। जांच के दौरान सचल दल असिस्टेंट कमिश्नर सारिका सिंह ,वाणिज्य अधिकारी जय लाल सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
10 घंटे तक चलती रही छापेमारी की कार्यवाही
वाणिज्यकर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआइबी) की टीम के मुताबिक बड़े लोहा कारोबारी के यहां छापेमारी की दोपहर दो बजे से रात्रि दस बजे तक कुल 10 घंटे तक छापेमारी कीजांच टीम ने कारोबारी की गोदाम के स्टॉक आदि की जांच के साथ ही खरीद-फरोख्त के दस्तावेज भी तलब किए।