सपाइयों का अमेठी में दिखा अनोखा अंदाज : सूखी नहर में बाल्टी से पानी डाल कर जताया विरोध
1 min read
REPORT BY VIJAY KUMAR YADAV
AMETHI NEWS I
मंगलवार को स्थानीय सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने जिले में सुखी पड़ी नहरों व अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया ।सपाइयों ने भादर ब्लाक के बैधिकपुर मे सूखी नहरों में बाल्टी से पानी डाल कर अनोखा प्रदर्शन करते हुए सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए विरोध दर्ज कराया I
मंगलवार को सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने अपने समर्थकों के साथ भादर ब्लॉक के बैधिकपुर के पास सूखी पड़ी नहर में जाकर बाल्टी से भर कर पानी छोड़ा ।सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि एक तरफ जहां बरसात नही हों रही है वही जिले में नहरें सूखी पड़ी हुई है।इसके साथ अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से किसानों की समस्याएं बढ़ गई है I
उन्होंने बताया कि दिल्ली में सरकार बाजार पेश करके किसानों की आय दोगुना करने की बात कर रही है लेकिन जब किसानों की फसल ही नहीं होगी तो आय कैसे दोगुना होगी, किसान आत्माहत्या करने को मजबूर है और सरकार के कान पर जू तक नहीं रेंग रही है I
इस सरकार का बजट पूरी तरह से कागजो तक सिमित रह गया है,अगर जल्द नहरो मे पानी नहीं छोड़ा गया तो हम समाजवादी लोग किसानो के समर्थन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर मंगरू गुप्ता,बृजेश यादव,बाबूराम,मो.शहजाद,लल्लू पाल,मानिक कोरी,नागेंद्र सिंह,ऋषि, सीपी,सरफ़राज़, आशीष कई लोग मौजूद रहे I