श्रीराधा माधव फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में विवाह के बंधन में बंधे 21 जोड़े
1 min read
REPORT BY DR GOPAL CHATURVEDI
VRINDAVAN NEWS I
गौधूलीपुरम क्षेत्र स्थित श्रीनन्द नारायण धाम में श्रीराधा माधव फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ संपन्न हुआ।जिसमें 21 निर्धन कन्याओं का विवाह अग्नि के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रख्यात भागवताचार्य वसुधाश्री की पावन अध्यक्षता में संपन्न कराया गया।
उन्हें ट्रस्ट की ओर से अलमारी, बैड, बैडशीट,गद्दे, तकिया, छत का पंखा, गैस चूल्हा, दीवाल घड़ी, दो कुर्सी, सेन्टर टेबल, ड्रेसिंग टेबल, प्रेस, मिक्सर ग्रांडर, डिनर सैट (21 पीस), कूलर, बिछिया, पायल, मंगलसूत्र, नोजपिन एवं कपड़े आदि सामान निःशुल्क प्रदान किया गया।
ट्रस्ट की अध्यक्ष भागवताचार्य वसुधाश्री व कोषाध्यक्ष आचार्य प्रदीप शास्त्री ने बताया है कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के अंतर्गत प्रातः 10 बजे से सभी जोड़ों का हल्दी, मेंहदी एवं संगीत आदि के कार्यक्रम हुए।तत्पश्चात सायं को अग्नि के समक्ष सभी 21 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य विवाह समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।
इससे पूर्व सभी दूल्हों की गाजे-बाजे के मध्य बारात निकाली गई।जिसमें सभी बारातियों ने जमकर नृत्य किया।इसके अलावा रात्रि को प्रतिभोज का आयोजन हुआ।जिसमें 21 जोड़ों और उनके परिजनों के अलावा आगंतुक सभी अतिथियों ने भोजन ग्रहण किया।
सम्मेलन के अंर्तगत श्रीराधा माधव फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा युद्ध स्तर पर किए जा रहे विभिन्न सेवा कार्यों के लिए ट्रस्ट की अध्यक्ष भागवताचार्य वसुधाश्री का ब्रज सेवा संस्थान, वृंदावन के अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल चतुर्वेदी,एडवोकेट और महामंत्री वसुधा गोपाल के द्वारा शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर स्वामी सन्देशजी महाराज,कालीधाम (शिवनी,मध्यप्रदेश), सामूहिक विवाह सम्मेलन के विशेष सहयोगी बरसाना के छोटे पंडाजी, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष आचार्य प्रदीप शास्त्री, कार्यक्रम के संयोजक भागवताचार्य अरुण गोस्वामी, तिलकराज गोस्वामी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. राधाकांत शर्मा, भोला दीक्षित, नन्द किशोर दुबे, मोहित वर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।