नवागत पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार किया ग्रहण
1 min read
REPORT BY PRADEEP KUMAR PANDEY
GAJIPUR NEWS I
नवागत पुलिस अधीक्षक ईराज राजा द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखना जनसुनवाई, महिला संबंधी अपराधो में कठोर कार्यवाही,जनशिकायतो का निस्तारण,एफआईआर रजिस्ट्रेशन एवं सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही करना हमारी प्रथम प्राथमिकता रहेगी।
कार्यभार संभालते ही नवागत एसपी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के साथ की बैठक
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारियों तथा सभी थानाध्यक्षों/थाना प्रभारियों के साथ मीटिंग की गई। मीटिंग में नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में होने वाले विभिन्न अपराधों की प्रकृति तथा अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।
टॉप टेन,गुंडा,माफियाओं तथा अन्य किस्म के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए सभी को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।