ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया ज्ञापन
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
परिषदीय विद्यालयों में डिजिटाइजेशन व्यवस्था लागू करने और आन लाइन अटेंडेंस के विरोध में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में 10 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह के माध्यम से प्रेषित किया।
मांग पत्र में 15 सी एवं,हाफ सी एल,30 ई एल, कैशलेश चिकित्सा सुविधा,समय से पदोन्नति व स्थानान्तरण, विद्यालयों में लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति, शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, एवं जनपद स्तरीय समस्त समस्याओं का निस्तारण कराने सम्बन्धी 10 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।
धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा आन लाइन उपस्थिति का फरमान, तुगलकी फरमान है, विभागीय अधिकारी वातानुकूलित कक्ष में बैठकर बिना जमीनी हकीकत परखे अव्यवहारिक आदेश करते रहते हैं, शिक्षकों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति किये बिना आन लाइन उपस्थिति स्वीकार्य नही है।
किरन शुक्ला-जिलाध्यक्ष, ने कहा विषम परिस्थितियों में भी शिक्षिकायें समय से स्कूल पहुंचती हैं,मौसम की प्रतिकूलता से कभी -कभी विलम्ब हो सकता है,जिसका कोई व्यवहारिक समाधान नही है।
अब्दुल रसीद -जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार दमनकारी नीति चलाकर डिजिटलाइजेशन/आन लाइन उपस्थिति (फेस रिकग्रिशन)की व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा विभाग में ही लागू की जा रही है। जिलाध्यक्ष अरविन्द त्रिपाठी ने कहा सभी संगठन एक हैं,शोषण स्वीकार्य नहीं है।
मंजीत यादव ने कहा इस व्यवस्था से शिक्षक समाज स्वयं को अपमानित एवं ठगा महसूस कर रहा है। महेंद्र प्रताप मिश्र ने कहा आन लाइन उपस्थिति का पुरजोर विरोध किया जायेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से दादा सुरेन्द्र बहादुर सिंह -संरक्षक, जिलाध्यक्षों में अब्दुल रसीद, श्रीराम सोनी विवेक शुक्ला,महेन्द्र प्रताप मिश्र,पवन कुमार, सचिन श्रीवास्तव,अरविन्द त्रिपाठी,किरन शुक्ला,कृपा शंकर, ओमेंद्र सिंह,विजय सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्षों में सत्येन्द्र शुक्ला, जयराम कनौजिया,मंत्रियों में रमा कान्त मौर्य, धीरेन्द्र सिंह बघेल,राम सुमिरन चक्रवर्ती,सुमन यादव ब्लाक अध्यक्षों में राम कुमार सिंह,सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, डॉ शिव कुमार मौर्य, अविनाश चंद्र मौर्य, ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह,अकील अहमद,राम प्रताप रावत, देवेन्द्र शर्मा, धीरेन्द्र शुक्ला,असगर हुसैन, श्याम बहादुर सिंह
मंत्रियों में अतुल श्रीवास्तव, वाहिद अली, वीरेन्द्र कुमार, संतोष यादव, सतगुरु प्रसाद, बृजेन्द्र यादव, प्रदीप तिवारी, धीरेन्द्र शुक्ला, डॉ अमित पाण्डेय, इश्तियाक अहमद, दिलीप यादव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह,अर्चना सिंह, विमलेश सिंह,शशि कुमारी सिंह, अमृता जायसवाल, शालिनी सिंह, आराधना सिंह, खुशबू, आबिदा,शशि कला,सर्वेश प्रताप सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारी व शिक्षक/शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ आज देगा ज्ञापन
आनलाइन उपस्थिति के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ /पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ आज ज्ञापन देगा। संगठन के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद और महामंत्री रमाकांत मौर्य ने शुक्रवार को तीन बजे सभी शिक्षकों से लेखाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकत्रित होने की अपील की है।