पुलिस ने लाखों की कीमत के 108 मोबाइल बरामद कर धारकों को किया सुपुर्द
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
जिले की सर्विलांस टीम द्वारा खोये हुए विभिन्न कंपनियों के 108 अदद मोबाइल फोन जिनकी कुल कीमत लगभग 16 लाख 20 हजार रूपये आंकी गई है, जिसे बरामद करके उनके धारकों को सुपुर्द किया गया I
पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी सर्विलांस सेल के नेतृत्व में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास करके जनहित में 108 खोये हुए विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन को बरामद किया गया है ।
उक्त मोबाईल फ़ोन विभिन्न तिथियों में उनके मालिकों द्वारा खो दिये गये थे जिनकी कुल कीमत लगभग 16,20,000/- रूपये है ,सभी मोबाइल एसपी अनूप कुमार सिंह के द्वारा उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया गया है ।
बरामद करने वाले टीम का विवरण
1. उ0नि0 अनूप कुमार सिंह -प्रभारी सर्विलांस सेल/ स्वाट टीम जनपद अमेठी
2. हे0का0 पवनेश कुमार यादव -सर्विलास सेल
3. हे0का0 आलोक सिंह -स्वाट टीम
4. हे0का0मतलूब अहमद -स्वाट टीम
5. हे0का0 बृजेश विश्वकर्मा -सर्विलास सेल
6. का0 बृजेश सिंह- सर्विलास सेल
7. का0 कपिल सिंह- सर्विलास सेल
8. का0 मनीष कुमार -स्वाट टीम
9. का0शिवराम -स्वाट टीम
10. का0 जयहिन्द -स्वाट टीम