विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गायत्री परिवार ने अपनाया अनोखा तरीका !
1 min read
REPORT BY DR DEEPAK SINGH
AMETHI NEWS I
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर गायत्री परिवार अमेठी द्वारा जिला मुख्यालय गौरीगंज में नशामुक्ति रैली व नशा भिक्षाटन कार्यक्रम चलाया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमेठी को संबोधित ज्ञापन भी दिया गया।
नशामुक्ति रैली गायत्री प्रज्ञापीठ गौरीगंज से प्रारंभ होकर सब्ज़ी मंडी- तिराहा- कोतवाली गौरीगंज- रणंजय इंटर कॉलेज- जामों मोड़ होते हुए कलेक्ट्रेट पहुँची। महिलाओं, बच्चों, गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं, सम्मानित नागरिकों सहित सैकड़ों लोगों ने चिलचिलाती धूप में नशा छोड़ो – परिवार जोड़ो के नारों के साथ गौरीगंज की सड़कों पर जन जागरण यात्रा निकाली।
‘नशा न करना मान लो कहना, प्यारे भाई बहना, होगी बड़ी खराबी’ गीत गाकर महिलाओं की टोली ने लोगों को प्रेरित किया। नशामुक्ति रैली में सभी के हाथों में नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाले नारे की तख्तियाँ थी। महिलाओं सहित सैकड़ों लोगों का जोश प्रचण्ड गर्मी पर भारी पड़ रहा था।
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उप ज़िलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने प्राप्त किया। ज्ञापन के माध्यम से गायत्री परिवार ने नशा मुक्त भारत अभियान को अमेठी में गति देने के लिए निम्न माँगे रखी-
1. अवैध रूप से नशीले पदार्थों की विक्री और उपयोग पर सख्त कानूनी प्रावधान लागू किए जाएं और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
2. विद्यालयों एवं आध्यात्मिक परिसरों (मन्दिर एवं मस्ज़िद) से 200 मीटर की दूरी के अन्दर सभी तरह के नशे की दुकानों को प्रतिबन्धित किया गया है। इसे सख्ती से लागू किया जाए।
3. शराब बिक्री की दुकानों पर तथा आस-पास के सुनसान इलाकों में नियमित पुलिस द्वारा पैट्रोलिंग की जाये।
4. पुनर्वास केंद्रों की स्थापनाः नशीले पदार्थों की लत से ग्रसित व्यक्तियों के पुन के लिए और अधिक केंद्रों की स्थापना की जाए, जहाँ उन्हें उचित चिकित्सा और परामर्श मिल सके।
ज्ञापन पर गायत्री परिवार के ज़िला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, मनीषी शैक्षिक समूह के अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी ‘मनीषी’ गायत्री परिवार के युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह, बेसिक शिक्षक संघ के ज़िला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक राधेश्याम त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप मिश्र के हस्ताक्षर थे।
उप ज़िलाधिकारी ने गायत्री परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए ज्ञापन में अंकित सभी बिंदुओं पर उचित एवं आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया ।
डॉ० त्रिवेणी सिंह ने कहा कि शराब विक्री के मामले में फ़रवरी माह के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अमेठी का नंबर एक पर होना दुर्भाग्य पूर्ण एवं चिंताजनक है।
युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह ने बताया कि गायत्री परिवार अमेठी के गाँवों में डोर टू डोर जन संपर्क कर नशा भिक्षाटन का कार्यक्रम चला रहा है। शैक्षणिक संस्थाओं में नियमित रूप से नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के वारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है तथा गायत्री परिवार के प्रत्येक कार्यक्रम/कर्मकांड में नशामुक्ति का संकल्प कराया जा रहा है।
अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान में गायत्री परिवार हर तरह का प्रशासन को सहयोग करने के लिए संकल्पित है।
नशा भिक्षाटन रहा लोगों के आकर्षण का केंद्र
कलक्ट्रेट परिसर में गायत्री परिवार के वरिष्ठ जनों अपनी झोली फैलाकर लोगों से अपना नशा दान करने हेतु अभियान चलाया। एक दर्जन से अधिक लोगों ने खैनी, तंबाकू, गुटका, बीड़ी आदि का दान कर नशामुक्त होने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिलेश तिवारी, अशोक कुमार मिश्र, शशांक शुक्ला, रमा शंकर पाठक, संगम तिवारी, ओ०पी० सिंह आदि की प्रमुख भूमिका रही।
कार्यक्रम में राधेश्याम तिवारी, राणा प्रताप सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, महेंद्र मिश्रा, कौशल किशोर, हरि ओम शर्मा, अखिलेश पांडेय, कमलेश पांडेय, राम यश शास्त्री, सैनिक स्कूल के क्वार्टर मास्टर पुनीत सेन, विजय बहादुर सिंह, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, घनश्याम वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।