MOVIE NEWS : साउथ स्टार राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का पहला गाना ‘जरागंडी…. जारी
1 min read

REPORT BY KALI DAS PANDEY
MUMBAI NEWS ।
साउथ स्टार राम चरण और अदाकारा कियारा आडवाणी एक लंबे समय से अपनी फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर चर्चा में हैं। तेलुगु पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘गेम चेंजर’ का पहला गाना अभिनेता राम चरण के 39वें जन्मदिन (27 मार्च) के अवसर पर रिलीज किया गया है। ‘गेम चेंजर’ के गाने का म्यूजिक बहुत ही धमाकेदार है।
गाने में कियारा आडवाणी और राम चरण की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं और सिंगर दलेर मेहंदी और सहिति चगंटी ने शानदार गाने को अपनी आवाज दी है। इस गाने को तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है।
‘जरागंडी…’ गाने में कियारा आडवाणी और राम चरण के डांस मूव्स को देखकर दर्शक भी अपनी जगह पर खड़े-खड़े डांस करने लगेंगे। यह गाना सारेगामा म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। फिलवक्त यह गाना काफी धूम मचा रहा है।
म्यूजिक वीडियो ‘तबाह है’ जारी
निर्माता अश्विन महाराज का पार्टी एंथम सॉन्ग ‘तबाह है’ जारी हो गया है। इस म्यूजिक वीडियो में अश्विनी बागल और विद्या मदाकाचे नज़र आ रही हैं। यह गाना एक पार्टी नंबर है जो निश्चितरूप से इस साल का पार्टी एंथम की लिस्ट में शामिल होगा। शोना गोंसावलिस द्वारा स्वरबद्ध किए गए इस गाने के बोल शोभना ठाकुर ने लिखे हैं।
एंडी भाकुनी द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किए गए इस गाने को संगीत से सजाया है संगीतकार आशीष चंद्रा ने। मधुर संगीत से सजा यह पार्टी एंथम सॉन्ग निश्चितरूप से दर्शकों के दिलों को छू जायेगा और थिरकने के लिए मजबूर कर देगा। अश्विन महाराज द्वारा निर्मित म्यूजिक ‘तबाह है’ अब उनके यूटयूब चैनल पर उपलब्ध है।