स्मृति के प्रयास से अमेठी को मिले दो नवीन अंडरपास व एक उपरगामी सेतु
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
जिले में विकास को गत देने के लिए अमेठी सांसद छोटी ईरानी लगातार प्रयास चल रहा है विकास की एक और कड़ी जोड़ते हुए स्मृति ईरानी ने एक रेलवे पर एक उपरगामी सेतु साथ दो नवीन अंडरपास स्वीकृत करने में सफल हुई है, जिससे स्थानीय जनता को आवागमन में सहूलियत मिलेगी ।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति इरानी जी के प्रयास से अमेठी संसदीय क्षेत्र को दो नए अंडर पास एवं एक उपरगामी सेतु बनाने की स्वीकृति मिली है। करोड़ों की लागत से बनने वाले इन पासो के बन जाने से अमेठी की जनता को बहुत सहूलियत मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति के प्रयास से छह करोड़ की लागत से अमेठी के बारामासी से गोसाईगंज रूट ( ताला खजुरी ), छह करोड़ की लागत से बिराहिमपुर में अंडर पास व
18.65 करोड़ की लागत से शोहरत गढ़ जगदीशपुर में रेलवे उपरगामी पुल का निर्माण की स्वीकृति मिली है। लंबे समय से इन आधारभूत योजनाओं की मांग आमजन कर रहे थे।
इनके निर्माण से आमजन को सहूलियत मिलेगी। जल्द ही तीन अन्य पुल / अंडर पास के निर्माण की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। इनकी प्रक्रिया तेजी से चल रही है। वहीं दीदी स्मृति के प्रयास से गोंडा जनपद को आवंटित पांच हजार लीटर की क्षमता के वाटर टेंडर को भी अब अमेठी जनपद को आवंटित कर दिया गया है। दीदी अमेठी के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित हैं।