आईपीएस अनूप कुमार सिंह बने अमेठी के पुलिस अधीक्षक
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
बुधवार को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह को अमेठी जिले का एसपी बनाया गया है । वहीं जिले के एसपी इला मारन जी का तबादला करके मऊ जिले का एसपी बनाया गया है । नवागत पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह बस्ती के पिपरा गौतम गांव के रहने वाले हैं।
इनके पिता जनार्दन सिंह भी उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा रहे I 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अनूप सिंह की पोस्टिंग उन्नाव और लखनऊ जिलों में हुई।
अनूप सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय ग्रेजुएशन करने के बाद जेएनयू में एडमिशन लिया और वहां से भूगोल में मास्टर्स किया। उसके बाद अनूप सिंह ने यूपीएससी क्वालिफाई किया।
जब पिता के थाना क्षेत्र के बने एसपी
दरअसल वर्ष 2018 में 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी अनूप सिंह की पोस्टिंग उन्नाव में थी और पिता जनार्दन सिंह लखनऊ के विभूतिखंड थाने में हेड कांस्टेबल थे ।
इसी बीच आईपीएस के ट्रांसफर हुए और अनूप सिंह की पोस्टिंग लखनऊ कर दी गई और उन्हें उसी इलाके का एसपी बनाया गया । इस बात को लेकर उस समय मीडिया में काफी सुर्खियों में रहे ।