जल्द बनेगा औद्योगिक गलियारा, करोड़ो का बजट जारी
1 min readREPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS I
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति इरानी प्रयासों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक गलियारा के रूप में संसदीय क्षेत्र के लोगों को बड़ी सौगात दी है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के करीब किसानों से औद्योगिक गलियारा के लिए भूमि क्रय करने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शासन की ओर से एक अरब 56 करोड़ से अधिक धनराशि जारी की गई है।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि स्मृति की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संसदीय क्षेत्र के विकास को और गति देने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के करीब औद्योगिक गलियारे के विकास को मंजूरी दी है।
औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए पहले चरण में किसानों से भूमि क्रय के लिए एक अरब 56 करोड़ से अधिक की धनराशि शासन की ओर से मंजूर हुई है। दीदी की इच्छा अपने संसदीय क्षेत्र को हर क्षेत्र में विकसित बनाने की है। इसके लिए हर स्तर पर उनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे निर्माण साथ ही इसके करीब औद्योगिक गलियारे बनाने का प्रस्ताव पहले से ही था ,जिसे लेकर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने प्रयास तेज कर दिए और योगी सरकार से बजट पास करने में कामयाब हुई । इस तरह योगी सरकार ने अमेठी को बड़ी सौगात दी है I
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गलियारा बनने औद्योगिक स्तर पर विकास तेजी से बढ़ेगा जिसका फायदा अमेठी संसदीय क्षेत्र के अमेठी संसदीय क्षेत्र के लोगों मिलेगा ।