हम सबका का स्वाभिमान है यह प्रभु श्रीराम का मंदिर-स्मृति ईरानी
1 min read
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS ।
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को लगभग सात बजे दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। जिले की सीमा पर उनका पहला कार्यक्रम चिलौली में हुआ। केन्द्रीय मंत्री ने यहां लोगों को श्रीराम मंदिर तीर्थ अयोध्या से प्राप्त पूजित अक्षत का वितरण किया। महिलाओं से घर घर मुलाकात कर उनका हाल चाल भी जाना।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर कड़ाके की ठंड के बीच लम्बे समय से उनका इंतजार कर रही महिलाओं ने मालाएं पहनाकर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। कई महिलाओं ने स्मृति के पैर भी छुए, स्मृति ने गले मिलकर उनका अभिवादन किया, बुजुर्ग महिलाओं के पैर छुए और पूजित अक्षत के साथ श्री राम मंदिर वाला आमंत्रण पत्र भी दिया।
स्मृति ने कहा कि रामलला आ रहे हैं। 22जनवरी को श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है।इस कार्यक्रम के बाद आप लोग भगवान श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जरूर जाएं।
स्मृति के साथ राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, स्मृति ईरानी के निजी सचिव विजय गुप्ता,भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र,जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, जिला महामंत्री राकेश त्रिपाठी, सुधांशु शुक्ला, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष विषुव मिश्रा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सच्चेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ राजू सिंह, कुंवर अवनेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य दिनेश जायसवाल ,प्रदीप जायसवाल ,जिला पंचायत प्रतिनिधि बंटी सिंह , प्रमुख अंकित पासी, राजाराम, हरिश्चंद्र सोनी शिवेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा गृह सम्पर्क अभियान के अन्तर्गत मुसाफिरखाना खण्ड समिति द्वारा आयोजित अक्षत वितरण में अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने भाग लिया । हनुमान गढी में दर्शन पूजन करके सांसद जी नें घर घर जाकर श्रीराम मंदिर का चित्र, पवित्र अक्षत एवम आमन्त्रण पत्र वितरित किया ।
आपनें वक्तव्य में कहा कि श्रीराम मंदिर हमारे पूर्वजो के 500 साल की तपस्या का परिणाम है । हम सभी 22 जनवरी को भव्य दीपोत्सव मनाएंगे और तत्पश्चात भव्य मंदिर का दर्शन करेगें । रात्रि में नगर के व्यापारी वन्धुओ नें जय श्रीराम का उद्घोष करके सांसद का स्वागत किया । कार्यकर्ता ” जय श्रीराम ” के नारे को गुंजायमान कर रहे थे , उधर डी जे पर श्रीराम मंदिर निर्माण से संबंधित गीत माहौल में जोश भर रहे थे ।
खण्ड की आयोजन समिति के सदस्यों के रूप में प्रेम बहादुर तिवारी,अभिषेक तिवारी जी, संजय जी ,बलराम अग्रहरि जी ,अंशुमान खत्री जी ,अनिल अग्रहरि जी ,मैहर कुंवर जी , अमितेन्द्र सिंह जी ,शिवम जी , साई शरन जी , संतोष अग्रहरि , राहुल कौशल जी शिवानी अग्रहरि आदि सैकडो कार्यकर्ताओ का सहयोग प्राप्त हुआ।