शहीद जवान का पार्थिव शरीर राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में हुआ विलीन
1 min read
REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के सड़क टोला गांव में गस्त के दौरान शहीद हुए अखिलेश राय का पार्थिव शरीर शनिवार को सुबह 10 बजे उनके पैत्रृक गांव शेरपुर खुर्द पहुंचा ।जिला अधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनका अंतिम संस्कार शेरपुर गंगा घाट शमशान पर हुआ।
बीएसएफ के जवानों ने गार्ड आफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी। शहीद जवान के बेटे अतुल कुमार राय एवं उनके अग्रज अन्जलेश राय ने मुखाग्नि दी ।शहीद जवान की अंतिम यात्रा में सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक दलों के लोग शामिल थे ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी, अभिनव सिंह ,कृष्ण बिहारी राय, भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ,आनंद राय मुन्ना, पियूष राय, लल्लन राय, ओम प्रकाश राय ,मुन्ना ,राजेश राय बागी ,मनोज राय ,अनिल राय ,रविंद्र राय, दुर्गा राय, आनंद सांकृत्य, अनुज राय, शशांक शेखर राय, सतीश राय ने पुष्पांजलि अर्पित कर शव यात्रा में शामिल हुए ।
इसके पहले तिवारीपुर मोड़ से हजारों की संख्या में दो पहिया वाहनों पर युवकों ने “अखिलेश राय अमर रहे “,”भारत माता की जय” आदि नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
परिवार के एक सदस्य को नौकरी , शासन की ओर से 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
जिला अधिकारी आर्यका अखौरी ने बीएसएफ जवान के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुख की समय में जिला प्रशासन उनके परिवार के साथ खड़ा है। भगवान से उन्होंने प्रार्थना की कि उनकी आत्मा को भगवान के चरणों में स्थान मिले। परिवार को इस दुख के समय में शक्ति मिले ।
उन्होंने कहा कि सैनिक देश की सीमा की रक्षा करते हैं तो देश के नागरिक सुकून महसूस करते हैं। ऐसे शूरवीरों पर प्रत्येक नागरिक को गर्व होना चाहिए। अंतिम संस्कार में पहुंचे जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उनको नमन किया।
इस मौके पर जिला अधिकारी ने शहीद के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए शासन की ओर से 50 लाख रुपए एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा गांव की एक सड़क शहीद जवान के नाम करने का ऐलान किया है।