माफिया सरगना के प्रमुख सहयोगी के अवैध निर्माण प्रशासन का चला बुलडोजर
1 min read
REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
जनपद पुलिस द्वारा अंतरप्रांतीय गैंग नं0 191 के माफिया सरगना मुख्तार अंसारी का प्रमुख सहयोगी रियाज अंसारी ( वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष) के द्वारा अपनें पद का दुरुपयोग करते हुए अपनी पत्नी निकहत परवीन की जमीन पर बिना निर्माण मानचित्र स्वीकृत कराये, अवैध निर्माण किया गया था जिसे ध्वस्त किया गया।
अवगत कराना है कि जनपद में अवैध तरीके से धन ,भू सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अंतरप्रान्तीय गैंग नं० 191 माफिया मुख्तार अंसारी का प्रमुख सहयोगी तथा वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अहमद अन्सारी उपरोक्त द्वारा अपनी पत्नी निकहत परवीन की जमीन पर बिना भवन निर्माण मानचित्र स्वीकृत कराये अवैध तरीके से निर्माण किया।
अपने बाहुबल के दम पर बहादुरगंज स्थित मौजा अब्दुलपुर माफिया सरगना के प्रमुख सहयोगी के अवैध निर्माण प्रशासन का चला बुलडोजर खसरा नं0-1693 व 1694 1/3 के यानि 760 वर्ग फुट भूमि पर अवैध अनधिकृत निर्माण कर लिया था ।
जिसे आज अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बहादुरगंज गाजीपुर के पत्रांक 1937/न0पं0 ब0/अवैध निर्माण/2023-24 09.12.2023 के क्रम में उप जिलाधिकारी कासिमाबाद व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बहादुरगंज की उपस्थिति में थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा अवैध अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त कराया गया ।