अष्ट शहीद इंटर कॉलेज पर आयोजित हुआ वृहद रोजगार मेला
1 min readREPORT BY PRADEEP PANDEY
AMETHI NEWS I
जनपद के मोहम्मदाबाद नगर पालिका अंतर्गत अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के प्रांगण में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे आरंभ हुआ। रोजगार मेले में हजारों की जायदाद में बेरोजगार युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। रोजगार मेले में बहुत सी ब्रांडेड कंपनियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर इंटर कॉलेज में एक सभा का भी आयोजन किया गया। यह रोजगार मेला शहीद बाबू गेनू की स्मृति में आयोजित किया गया। बाबू गेनू जी 1930 में पहले शहीद थे जो भारत की आजादी के लिए हंसते-हंसते शहीद हो गए। इस रोजगार मेले में सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ दात्रोंपंत ठेंगड़ी जी व प्रथम स्वदेशी शहीद बाबू गेनू जी तथा भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया ।इस मेले के आयोजक नरेंद्र नाथ सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे ।सभा का संचालन ओम प्रकाश ने किया तथा सभा की अध्यक्षता हरिकेष सिंह ने की।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने बताया कि शासन प्रशासन का मुख्य उद्देश्य यह है कि देश का प्रत्येक युवक युवती रोजगार पाए। यह स्वावलंबी अभियान है ।यह कार्यक्रम जनपद के सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में लगाया गया था। सभा में भारी मात्रा में लोग उपस्थित रहे ।अंत में सभा अध्यक्ष ने सबका आभार प्रकट किया।
भाजपाइयों ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का किया स्वागत।
जनपद के भांवरकोल विकासखंड अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का लखनऊ से मुहम्मदाबाद जाते समय कुंन्डेसर हाईवे पर भाजपा नेता एवं पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र राय व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना के नेतृत्व में भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
उत्साही कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी जिन्दाबाद, स्वतंत्रदेव सिंह जिन्दाबाद के जमकर लगाए नारे । इस मौके पर जिला मंत्री रबीन्द्र नाथ राय, बी0एन0 राय, शशांक शेखर राय, सतीश राय, बिमलेश राय, राजेश मिश्रा, जयप्रकाश राय लल्लू, जयकृष्ण राय राय,भानू प्रताप राय, अमित राय सोनू,बंटू राय, पप्पू राय, अजित राय झब्बू, बिनोद राम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।