एनआईए ने पीएफआई पर कसा शिकंजा, 11 राज्यों में 50 ठिकानों पर पड़े छापे
1 min read
नई दिल्ली।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएसआई) पर आतंकी कनेक्शन को लेकर काफी समय से चर्चाएं तेज थी I पटना एवं कर्नाटक में घटी घटनाओं में पीएफआई की संलिप्तता जांच में उजागर हुई थी I जिसे लेकर आज एनआईए ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 राज्यों में 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की इसके साथ ही 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रात 1:00 बजे से शुरू हुई और सुबह 7:00 बजे तक चली । दिल्ली के पीएफआई अध्यक्ष परवेज अहमद को गिरफ्तार किया है I वहीं केरल में राष्ट्रीय अध्यक्ष ओएमएस सलाम को भी गिरफ्तार किया है I इस बड़ी कार्यवाही से देश में पीएफआई संगठन में हड़कंप मच गया है I कहीं कहीं इसका विरोध भी पीएफआई संगठन के लोग करते दिख रहे हैं I उनका कहना है यह एक सामाजिक संगठन है । इसके खिलाफ द्वेष पूर्ण तरीके से कार्यवाही की जा रही है I एनआईए किस बड़ी कार्यवाही को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसए गृह सचिव, डीजी एनआईए के साथ बैठक किया है । दिल्ली के एनआईए हेड क्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।एनआईए ने केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश ,तमिलनाडु सहित 11 राज्यों में पीएफआई के खिलाफ मिले सबूतों में दस्तावेजों के आधार पर छापेमारी की है एडी एनआईए और प्रदेशों की पुलिस ने पीएफआई से जुड़े करीब 106 लोगों को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार इनमें से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए एनआईए हेड क्वार्टर दिल्ली भी लाया जा सकता है। बताया जाता है कि सर्वाधिक आंध्र और तेलंगाना प्रदेश में छापेमारी हुई जहां 23 स्थानों पर पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की गई जिनमें कुछ ऐसे ठिकाने भी हैं जहां से लोगों को केंद्रीय जांच एजेंसी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है काफी समय से जांच एजेंसियों की नजर में पीएफआई की गतिविधियां संदिग्ध दिख रही थी लोगों को ट्रेनिंग देना, टेरर फंडिंग और धीरे-धीरे संगठन को बड़ा करना ,साथ ही कई आतंकी घटनाओं में इसके सदस्यों के संलिप्तता पाए जाने पर जांच एजेंसियों के कान चौकन्ने कर दिए थे I एनआईए की यह कार्रवाई उसी से जोड़कर देखा जा रहा है I पीएफआई के खिलाफ अब तक की ये सबसे बड़ी कार्यवाही है।
क्या है पीएफआई
पीएफआई का पूरा नाम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया है। इसने अपना उद्देश्य देश में मुसलमानों एवं दलितों के लिए काम करता है। और मध्य पूर्व देशों से फण्ड की मदद मांगना है । इसकी स्थापना 2006 में केरल में इसकी स्थापना हुई। इस संगठन में तीन मुस्लिम संगठनों ने कर्नाटक फोरम फार डिग्निटी राष्ट्रीय विकास मोर्चा एवं तमिलनाडु की मनिथा नीति पासारी का विलय हुआ, तब जाकर पीएफआई अस्तित्व में आया । दक्षिण भारत में सीमित रहने वाले इस संगठन के पूरे देश में फैल चुका है I आज गठन के 16 वर्ष के बाद आज देश के 23 राज्यों में इनकी इकाइयों का गठन हो चुका है I इसका मुख्यालय कोझिकोड है I