राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत संगोष्ठी का हुआ आयोजन
1 min readअमेठी I जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि आज विकास खंड सभागार, गौरीगंज में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विकास परियोजना गौरीगंज की आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिका एवं सैम बच्चों के माता-पिता ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कुपोषण एवं स्वास्थ्य पर विस्तृत रूप से जानकारी बच्चों के माता-पिता एवं उनके अभिभावकों को देने के साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा परियोजना में सैम बच्चों के चिन्हंकान एवं पोषण पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि संगोष्ठी में सांसद एवं कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी की प्रेरणा से सैम बच्चों के पोषण में सुधार हेतु उपलब्ध कराए गए पोषण किट का वितरण सेवा संस्थान के प्रतिनिधि तूफान सिंह एवं कमल भान की उपस्थिति में 31 बच्चों को किया गया तथा विकास खंड सभागार से पोषण रैली निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी गौरीगंज हरिओम मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता, बीपीएम अनिल तिवारी एवं मुख्य सेविकाए सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।