सेंट्रल बार के अध्यक्ष अभद्रता मामले में दो पर एफआईआर दर्ज,नहीं मिली जमानत
1 min read
REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS।
सेंट्रल बार एसोसिएशन मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष अनिल कुमार राय उर्फ सोनू के साथ उनके गांव हरिहरपुर के ही रहने वाले दो अराजक तत्वों द्वारा मारपीट एवं अभद्रता किए जाने के मामले की सूचना मिली । सूचना मिलते ही दीवानी न्यायालय परिसर मुहम्मदाबाद के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया।
सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता कोतवाली में पहुंचकर घटना के आरोपी नीरज ठाकुर , दीपक ठाकुर के खिलाफ तत्काल तारीख देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे।वही वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार राय सोनू ने बताया कि उनके गांव का रहने वाला नीरज ठाकुर एवं दीपक ठाकुर बुधवार की सुबह उनके घर पर काम कर रहे एक नौकर को अचानक मारने पीटने लगे।
जब हमने बीच बचाव तथा मना किया तो उनके साथ भी बदतमीजी पर उतर गाली गलौज एवं मारपीट पर उतर आए। इसके बाद मनबढ नीरज ठाकुर एवं दीपक ठाकुर हमारे घर में से नौकर पिंटू पासवान को उठाकर अपने घर लेकर चले गए तथा वहां पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की। उन्होंने बताया कि उक्त अराजक तत्व हमारे गांव में अक्सर लोगों के साथ मारपीट करते रहते हैं । यह मनबढ किस्म के व्यक्ति है।
घटना की जानकारी होते ही दीवानी न्यायालय परिसर के अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त हो गया। सभी लोगों ने कोतवाली मोहम्मदाबाद पहुंचकर पीड़ित पिंटू पासवान एवं अधिवक्ता की तरफ से तारीख दिलवाकर न्याय की गुहार लगाई ।
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि उक्त मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार करने वाले को नहीं मिली जमानत
सेंट्रल बार एसोसिएशन मोहम्मदाबाद के अध्यक्ष अनिल कुमार राय उर्फ सोनू के साथ उनके ग्राम हरिहरपुर के ही रहने वाले दो अराजक तत्वों द्वारा मारपीट एवं अभद्रता किए जाने के मामले की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया ।
अधिवक्ताओं ने प्रस्ताव पारित कर मुलजिमों की गिरफ्तारी की मांग की और आज गुरुवार 11 नवंबर को कार्य से विरत रहे ।मांग पूरी न होने पर उन लोगों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता कोतवाली पहुंचकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की मांग किए थे।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार राय उर्फ सोनू ने बताया कि उनके ही गांव के रहने वाले नीरज ठाकुर एवं दीपक ठाकुर ने बुधवार की सुबह उनके घर पर काम कर रहे एक दुसाध जाति के नौकर को अचानक मारने पीटने लगे ।बीच बचाव करने एवं मना करने पर वे बदतमीजी पर उतर आए।
इसको लेकर स्थानीय कोतवाली मोहम्मदाबाद में एफ आर आई पंजीकृत है ।पीड़ित पिंटू पासवान एवं अधिवक्ता की तरफ से प्रार्थना पत्र लेकर प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया उक्त मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
देर शाम पुलिस ने एक अभियुक्त नीरज ठाकुर पुत्र मदन ठाकुर उम्र लगभग 40 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया तथा 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।