मृतका के शरीर में मिली चोट ने बयां कर दी पति के हैवानियत की कहानी !
1 min readLOK REPORTER-
AMETHI NEWS।
थानाक्षेत्र इन्हौना के चौधराना मोहल्ला में एक पति ने बेरहमी से पीट पीट कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को मृतका के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटों के निशान भी मिले है। चोट वाले स्थान पर उसकी शरीर काली पड़ी हुई थी।
इन्हौना के मोहल्ला चौधराना निवासी मेराज की 13 वर्ष पहले रायबरेली जिले शिवगढ़ थानक्षेत्र के नेरथुवा गांव के पूरे कछवाह की रहने वाले यूसुफ की बेटी नसरीन के साथ शादी हुई थी। वर्षों पहले ससुर बफाती की मौत के बाद नसरीन अपनी सास और बच्चों के साथ घर पर रहती थी।
शनिवार को मामूली वाद विवाद होने पर पति मेराज ने पत्नी नसरीन की पिटाई शुरू कर दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक सीताराम यादव ने जांच पड़ताल कर सभी पहलुओं पर तथ्यों को जुटाया है।
बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था जिसके कारण आए दिन मेराज उसकी पिटाई किया करता था। पड़ोसियों के हस्तक्षेप पर वह गाली गलौज पर उतारू हो जाता था।
भाई ने पति और सास पर दर्ज कराया मुक़दमा-
पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपितों पर कार्यवाही की मांग किया। भाई सगीर की तहरीर पर आरोपी पति मेराज व उसकी मां कमसूल निशा पर हत्या के आरोप में पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया था।
रो रोकर परेशान हैं मासूम बच्चे-
घटना से चार मासूम एजाज 13वर्ष, अरबिया 10वर्ष, अररिया 7वर्ष, अल्पिया 5वर्ष के सिर से माता-पिता दोनों का साया छिन गया।। मां की हत्या के आरोप में पिता और दादी पुलिस की गिरफ्त में है। घटना के बाद सभी दहाड़ मारकर रोते बिलखते रहे। ऐसे में बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा यह एक चुनौती है। घटना के बाद पूरा मोहल्ला सहमा नजर आया।
आर्थिक स्थित भी दयनीय, टीनसेड में गुजर बसर करती थी मृतका
पति मेराज, सास, और चार बच्चों के साथ मृतका नसरीन टीनसेड से बने घर में जैसे तैसे इन बारिश के दिनों में प्लास्टिक की पन्नी के सहारे गुजर बसर करती थी। घर की माली हालत भी बेहद खराब है। एकमात्र कमाऊ शख्स आरोपित प्लास्टिक बर्तनों की फेरी कर दिन भर कमाने के बाद परिवार की जीवका चलता था।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने मृतका के पति और सास को हिरासत में ले लिया था। थानाध्यक्ष कंचन सिंह ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर हत्या की वजह की जानकारी जुटाई जा रही है। आखिर दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ था कि नौबत इस हद तक आ गई थीं।
हत्यारोपी को पुलिस ने भेजा जेल-
पिटाई से पत्नी की हुई मौत मामले में पुलिस ने पूछताछ के बाद हत्यारोपी पति मेराज व उसकी मां कमसूल निशा को पिटाई में प्रयुक्त किए गए डंडे के साथ रविवार को जेल भेजा है।