बच्चों के खेल-खेल में बाग में निकला हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप
1 min read
LOKDASTAK RIPORT
HARDOI NEWS I जमीन को खोदकर धरती फूल निकालते निकालते बच्चों के हाथ कुछ ऐसा लगा कि जिसे बच्चे खिलौना समझ घर उठा लाए I जब परिवार के सदस्यों ने देखा तो उनके होश उड़ गये I जिसे बच्चे खिलौना समझ कर लाए थे वो मौत का खिलौना निकला I जमीन से निकले सामान खिलौना न हो कर हैंड ग्रेनेड थे I जिसे घरवालों ने पुनः उसी स्थान पर फेंक आए I मौके पर पुलिस एवं जांच टीम पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है I
मामला उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद का है, जहां उस समय हड़कंप मच गया जब लोनार कोतवाली क्षेत्र के नाऊ नगला गांव में कुछ बच्चे गांव के बाहर आम के बाग में सब्जी के लिये धरती के फूल खोद रहे थे। लेकिन इसी दौरान धरती के फूल के बदले जमीन से हैंड ग्रेनेड निकलने लगे, जिसे देखकर बच्चे चौंक गए, और जमीन से निकले जंग लगे 03 हैंड ग्रेनेड को खिलौना समझकर उठाकर अपने साथ घर ले गए।
लेकिन जैसे ही परिजनों ने बच्चों के पास हैंड ग्रेनेड देखे तो उनके होश उड़ गए और वह उन हैंड ग्रेनेड को वापस उसी जगह छोड़कर भाग निकले, मामले की सूचना लगते ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी और उच्च अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी।