राजस्व विभाग एवं भू माफियाओं ने कर दिया खेल, बेंच दी विद्यालय की भूमि
1 min read
मथुरा। ग्राम सभा पलसों मथुरा ने श्री शंकर जूनियर हाई स्कूल को 24.30 एकड़ भूमि रजिस्टर्ड दान पत्र द्वारा दान दी थी शर्त यह थी कि विद्यालय भूमि को विक्रय नहीं कर सकता था यदि विद्यालय को भूमि की आवश्यकता ना हो तो ग्राम सभा को वापस कर सकता है। सन 1960-61 से यह विद्यालय इस भूमि का स्वामी रहा है और आज भी है वर्तमान में यह इंटर कॉलेज है ।
सन 1974 -75 में तत्कालीन प्रबंधक ने इस भूमि को हड़पने के उद्देश्य से अनाधिकार रूप से अपने निकट संबंधीयो को बैनामा कर दिया परंतु कुछ संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा पैरवी करने पर किसी का नाम अंकित नहीं हो सका। भू माफिया और क्रेता तत्कालीन तहसीलदारों से सांठगांठ करते रहे तथा 5-12- 2000 को मिलीभगत से तहसील में मुकदमा 316 टी. एम. ता. दायर करके 16- 2-2001 को एक हवाई हास्यप्रद अवैधानिक आदेश तत्कालीन तहसीलदार से इस प्रकार कराया।
खसरा 202 में 2.04 एकड़ 209 में 0.80 एकड़ तथा 1089 में 0.24 एकड़ कुल 3.08 एकड़ अर्थात कुल 1230 हेक्टेयर भूमि में रमन वर्मा पुत्र पिलखूराम निवासी पलसों का नाम खारिज करके क्रेता वेदराम पुत्र राम प्रसाद निवासी सीह मथुरा का नाम दर्ज हो इसी हवाई आदेश पर तत्कालीन लेखपाल द्वारा मिलीभगत से 1-5-2004 को उक्त विद्यालय भूमि दाखिल खारिज कर दी तथा बैंक में बंधक भी बना दिया गया जबकि उक्त रकवा विद्यालय के नाम हैं और ना आज तक विक्रेता का जो नाम लिखा है ग्राम पलसो में कोई व्यक्ति रहा है ना आज है ।
इसी प्रकार विद्यालय की उपजाऊ भूमि के खाता नंबर 286 की 4.39 एकड़ की दाखिल खारिज करके बैंक में बंधक बना दिया गया है। भू माफिया द्वारा लगातार विद्यालय का नाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि विद्यालय स्तर से भी उन्हें रोकने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। शासन, प्रशासन तथा राजस्व विभाग अधिकारियों का ध्यान भी इस ओर नहीं है।
इसका फायदा उठाकर भू माफिया अपने कार्य को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। वही प्रबंधक संचालक बीडीपी राजकीय इंटर कॉलेज ने कहा विद्यालय की भूमि का यह मामला अभी तक मेरे संज्ञान में नहीं है। जांच कराकर इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-
बी0पी0एस0 खुराना/सुधा राजपूत
(मथुरा, यूपी)