देवों के देव महादेव का हवन पूजन संपन्न
1 min read
गाजीपुर।जनपद के भांवरकोल क्षेत्र के गाव शेरपुर खुर्द स्थित अति प्राचीन राजेश्वरनाथ महादेव मंदिर का वार्षिक श्रृंगार और भव्य भंडारा का आयोजन किया गया ।इस दौरान शिव मंदिर का माला फूलों व आकर्षक झालर बत्तियो से मनमोहक सजावट किया गया।
मन्दिर के पुजारी ऋषेश्वर उपाध्याय के देखरेख में सुबह फूल मालाओं से श्रृंगार किया गया। मन्दिर परिसर में अखण्ड चौबीस घण्टे का संगीतमय हरिकीर्तन पाठ का आयोजन हुआ। महादेव के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ रही।
दो सौ साल पुराना मन्दिर
अति प्राचीन राजेश्वरनाथ महादेव मन्दिर के सदस्य डॉ0 आलोक कुमार राय ने बताया कि ये करीब दो सौ साल पुराना है। गुम्बद नुमा इस ऐतिहासिक मन्दिर में शिव विराजे है। श्री राय बताते है कि गाव का प्रथम इकलौता मन्दिर है जो गांव में प्रथम बार शिव मंदिर का स्थापना हुआ था। इसलिए गांव में महाशिवरात्रि की पूजा इसी मंदिर से शुरू होता है।
जहां सावन माह में विशेष पूजा अर्चना की जाती है। और हर वर्ष सावन के तीसरे सोमवार को विशेष अलौकिक वार्षिक श्रृंगार किया जाता है।राजेश्वरनाथ महादेव मंदिर की ग्रामीणों में काफी मान्यता है।मन्दिर के अंदर विराजमान शिवलिंग और मन्दिर के आगे झरोखे और मन्दिर के ऊपर गुम्बद इस मंदिर की खूबसूरती और बढाते है। वही गांव के लोग श्रद्धा से आकर प्रत्येक दिन पूजा पाठ करते है।
मन्दिर कमेटी के सदस्य एडवोकेट अमित कुमार राय ने कहा कि आज के व्यस्त भागदौड़ के जीवन में इंसान प्रभु की भक्ति से दूर होता जा रहा है। उसके पास प्रभु की भक्ति करने के लिए समय नहीं है। मगर जब वो कष्टों में घिरता है तो उसे प्रभु की याद आती है। ऐसी भक्ति का कोई लाभ नहीं मिलता।
भक्ति वही काम आती है जो सुख में व दुख में भी की जाए। इंसान को भगवान के लिए भी कुछ समय जरूर निकालना चाहिए। आखिरी समय इंसान को खाली हाथ ही जाना पड़ेगा व अगर उसके साथ कुछ जाएगा तो वो है प्रभु की भक्ति जो उसने अपने जीवनकाल के दौरान की। इस मौके पर युवा गायक कल्पनाथ यादव ने शिव जागरण में भक्तजनों को अपने गीतो से भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर अनिल पांडेय ,अनुज कुमार राय, राजेश राय, बब्बन राय, ऋषिकेश राय,कुबेरनाथ राय, छोटन राय, शशिकांत राय, मृत्युन्नजय राय, किशन राय,हर्ष राय, शोखा ठाकुर,विकी राय ,त्रिलोकी वर्मा,उमेश यादव सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)