निर्माता मनीषा राणावत को सही समय का इंतज़ार करना पड़ रहा भारी
1 min read

मनीषा राणावत ने एक ट्वीट के ज़रिये बताया कि कैसे वक़्त बीता जा रहा है और उनके रातों की नींद उड़ी हुई है । दरअसल मनीषा अपनी आने वाली फ़िल्म जहां को लेकर हमेशा से चर्चा में रहती हैं I वही निर्माता ने बताया कैसे उनके द्वारा लिया गया फ़ैसला वक़्त रहते पूरा होता है I
चाहे बात उनके प्रोडक्शन हाउस एमडी इंटरनेशनल के ज़रिये कुछ करने की हो या उनके ट्रस्ट फर्स्ट ह्युमनिटी फाउंडेशन से जुड़े कुछ काम की हो या अपने बिज़नेस की हो या फिर बात उनके बेबाक़ अन्दाज़ से एलजीबीटी को सपोर्ट करने की हो I अपने सोच विचार को दुनिया के सामने एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह ख़ुशी ख़ुशी रखती हैं I
बता दें कि मनीषा की आने वाली फ़िल्म जहां एक अनोखी प्रेम कहानी है I निर्माता ने काफ़ी बार कई स्थानों पर कहा कि सिनेमा के माध्यम से उनकी फ़िल्म कैसे सबके दिल और दिमाग पे छा जायेगी I एक नई दिशा मिलेगी जहां के ज़रिये दर्शकों का दिल प्यार से भरपूर हो जायेगा I वही बता दें कि जहां एक अच्छे खासे मोटे बजट की फ़िल्म है I
यही कारण है मनीषा की नींद जहां ने उड़ा रखी है I मनीषा ने इस फिल्म से बहुत उम्मीद और ख़ुद के दिल के क़रीब बताया है I मनीषा का कहना है कि वक़्त लगे तो लगे पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा, इतिहास रचने में थोड़ा वक़्त, लोगो के ताने, तरह तरह के सवाल पूछे जाना मंज़ूर बताया ।
मनीषा हर दिन अपने रंगीन अन्दाज़ में मस्त मग्न होती है I हर आये दिन निर्माता अपने फ़ोटोज़, वीडियो साझा करती हैं ,कही बार वह ड्राइविंग करते दिखती है तो कही नई जगहों पर उनकी उपस्थिति लोगो को सपोर्ट करते हुए दिखती है I हालांकि इस फ़िल्म की आधिकारिक पुष्टि होना बाक़ी है।
रिपोर्ट- सुनील ज्ञान देव भोसले (मुंबई )