CRIME NEWS _____ स्कार्पियो सवार बदमाशों ने सगे भाइयों को गोलियों से भूना, एक की मौत दूसरा गंभीर
1 min readसुल्तानपुर I
जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के लोहरामऊ निवासी आजाद अहमद एडवोकेट पुत्र सलीम व उसके सगे भाई मुनव्वर को बाई पास -प्यारे पट्टी चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर काली स्कार्पियो सवार अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। एडवोकेट आजाद अहमद की मौके पर ही मौत हो गई थी I
भाई मुनव्वर को जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया है। अधिवक्ता की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई I घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सोमन वर्मा भी मौके पर पहुंचे I उन्होंने कहा कि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की जाएगी I
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात अंतर्गत भूलकी गांव निवासी एडवोकेट आजाद अहमद अपनी सास को लेकर घर लौट रहे थे कि देखा कि उसके भाई की किसी से झगड़ा हो रहा है I वह वहीं रुक गया I प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उसी बीच काले रंग की स्कॉर्पियो आयी और उसमें सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया I जिससे आजाद अहमद और मुनव्वर को गोली लगी I
स्कॉर्पियो सवार घटना को अंजाम दे कर फरार हो गए I दोनों घायलों को राजकीय मेडिकल ले जाया गया I जहां डाक्टरों ने एडवोकेट आजाद अहमद को मृत्यु घोषित कर दिया I और उनके भाई को ट्रामा सेंटर लखनऊ रिफर कर दिया गया है I
बताया जाता है कि अधिवक्ता की आठ वर्ष पूर्व शादी हुई थी I रविवार को ही उनकी पत्नी को बेटा हुआ था I अस्पताल से ही अधिवक्ता सास के साथ वापस लौट रहे थे कि ये घटना हो गई I परिवार की खुशी मातम में बदल गई I
पुलिस सूत्रों की माने तो अधिवक्ता आजाद अहमद का भाई मुनव्वर और हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद मिलकर प्रापर्टी का कार्य करते थे I दोनों नकराही इलाके में बाई पास -प्यारे पट्टी चौराहे पर चाय पी रहे थे ,प्रापर्टी को लेकर विवाद हुआ और हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद ने फायरिंग शुरू कर दिया और स्कॉर्पियो से भाग निकला I
पुलिस की माने तो कई आपराधिक मामलों में मुनव्वर हिस्ट्रीशीटर सिराज अहमद का सह अभियुक्त भी रह चुका है I दोनों पारिवारिक रिश्तेदार भी हैं I आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 04 पुलिस की टीम गठित की गई हैं I उधर अधिवक्ता की हत्या को लेकर अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है I जल्द गिरफ्तारी की मांग की है I