सड़क हादसा ___ स्कॉर्पियो की टक्कर से वृद्ध की मौत
1 min read
गाजीपुर।
जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत लगभग 60 वर्षीय वृद्ध की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टक्कर लगने के कारण मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। घटना के संबंध में बताया जाता है की ग्राम बिशनपुरा उर्फ रघुवरगंज निवासी हीरा सिंह कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय जवाहर सिंह कुशवाहा उम्र लगभग 60 वर्ष अपने घर से खेत पर जाने के लिए निकला ।क्योंकि उसने अपने खेत में सब्जी लगाई थी।
वह सब्जियों को तोड़ने के लिए जा रहा था। सड़क पार करते समय बलिया के तरफ से आ रही तेज स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया। जिससे टक्कर लगने के कारण वह दूर जा गिरा ।उसे काफी गहरी चोट आई। वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। आसपास के नागरिकों ने इसकी सूचना तत्काल उसके परिजनों को दी।
सूचना पाकर परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे और किसी वाहन के माध्यम से वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने उसे तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।वहां परिजनों ने एंबुलेंस की व्यवस्था की और जिला चिकित्सालय ले जा रहे थे, लेकिन कठवा मोड़ जाते जाते ही उसकी मौत हो गई ।
परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली को दी। सूचना पाकर उप निरीक्षक दयाराम मौर्य सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया दूसरी ओर परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंच गए। जहां उपनिरीक्षक ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार पांडेय (गाजीपुर, यूपी)