विद्युत स्पर्शाघात से वृद्ध की हुई मौत
1 min read

गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम चकशाह उर्फ मलिकपुरा में विद्युत स्पर्शाघात से एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना कोतवाली मुहम्मदबाद के ग्राम चकशाह उर्फ मलिकपुरा निवासी शिव देनी सिंह कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय मोती कुशवाहा उम्र लगभग 60 वर्ष सुबह लगभग 9 बजे अपने खेत में पानी ले रहा था कि विद्युत के स्पर्श में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी ।पत्र प्रतिनिधि ने जब कोतवाली प्रभारी घनानंद त्रिपाठी से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई भी सूचना कोतवाली पर प्राप्त नहीं हुई है। परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया।
रिपोर्ट-प्रदीप कुमार पाण्डेय (गाजीपुर, यूपी)