टंकी से पानी सप्लाई बन्द,उपभोक्ता परेशान, दूषित पानी पीने को मजबूर
1 min read 
                
बाराबंकी। जिले के ब्लाक रामनगर की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर मे एक हफ्ते से ग्रामवासियों को सप्लाई का पानी नहीं मिल पा रहा और पानी की टंकी शोपीस बनकर रह गई। पानी की टंकी का स्टार्टर जलने के कारण ग्राम वासियों को एक हफ्ते से पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
टंकी को चालू करने के लिए जो ऑपरेटर था उसको ग्राम प्रधान ने निकाल दिया है और दूसरे की नियुक्ति भी नहीं की है इससे गांव में पानी सप्लाई बाधित रहता है।
क्षेत्र के त्रिलोकपुर, बादीपुरवा, कुरथरा,कटुईबाग, केसरीपुर को पानी सप्लाई की जाती है लगभग 6000 आबादी को पानी नहीं मिल पा रहा है पानी नहीं मिलने से अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है एक ओर जहा सुबह के समय अनेक जरूरी कार्य करने मे परेशानी हो रही है I
वही कपड़े धुलने नहाने और भोजन तैयार करने के लिए पानी की दिक्कत आ रही है I भीषण गर्मी के चलते लोगो के घरों मे लगे निजी नल भी नहीं काम कर रहे है I पानी की अधिक जरूरत के कारण पानी की टंकी शोपीस बनकर रह गयी है।
रिपोर्ट- वीरेंद्र ओझा (बाराबंकी,यूपी)

 
                         
                                 
                                 
                                 
                            