प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप
1 min read
बहराइच I
कोतवाली के सिद्धनपुरवा गांव में एक व्यक्ति पर प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप लगा है। जिसमे आरोपी द्वारा लोगों को बिना इलाज के कैंसर जैसे असाध्य रोग को ठीक करने का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवा के मजरा सिद्धनपुरवा में स्थित एक घर मे प्रत्येक रविवार को एक व्यक्ति के द्वारा प्रार्थना सभा कराया जाता है। रविवार को भी काफी संख्या में बहुसंख्यक समाज के लोग प्रार्थना सभा में शामिल हुए।इसकी जानकारी होने पर बजरंग दल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव की अगुवाई में लोग पहुंचे साथ ही कोतवाली नानपारा की पुलिस भी पहुंची।
मौके पर लोग प्रार्थना सभा में शामिल होते पाए गए। काफी संख्या में बहु संख्यक समाज के लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे। पुलिस और बजरंग दल के सदस्यों को देखकर सभा के लोग भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस आरोपी को कोतवाली ले आई जिसके पीछे पीछे तक सांवेर में सभा में शामिल लगभग 2 दर्जन लोग कोतवाली आ गए और आरोपी को छोड़ने की मांग करने लगे ।कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि पूछताछ की जा रही है इसके बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विभाग संयोजक दीपक ने बताया कि कोटवा गांव में स्थित चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में वहां मौजूद पादरी द्वारा गांव के लोगों को कैंसर जैसे असाध्य बीमारी झाड़-फूंक सही सही करने का दावा किया जा रहा। इसके अलावा अन्य बीमारियों को ठीक करने के साथ लोगों से धर्म परिवर्तन करने के लिए लालच दिया जा रहा है।