एसपी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना,दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
1 min read
अमेठी I
थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना जायस पर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनसुनवाई की गई I शनिवार को जनपद के थानो पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।
पीड़ित की समस्याओं का समाधान किया गया या फिर निस्तारण की प्रक्रिया के लिए प्राथमिकता के आधार पर किया जाने के लिए आश्वस्त किया गया I
इसी क्रम में थाना जायस पर पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन जी द्वारा आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके गुणवत्तापूर्ण व समयवद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गए । इस दौरान क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
एसपी ने किया प्रभारी निरीक्षक कक्ष का उद्घाटन
पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थाना फुरसतगंज में नव निर्मित प्रभारी निरीक्षक कक्ष का उद्घाटन किया गया I आज पुलिस अधीक्षक अमेठी इलामारन ने थाना फुरसतगंज में नव निर्मित प्रभारी निरीक्षक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी तिलोई अजय कुमार सिंह व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण तथा थानाक्षेत्र के संम्भ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे ।