पत्रकारों से बदसलूकी करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही-डिप्टी सीएम
1 min read
लखनऊ ब्यूरो। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गोंडा के आरएन पाण्डेय अस्पताल में इलाज के लिए गंभीर हालत में भर्ती युवती की मौत के मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं । जांच के बाद कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।
युवती के पिता महेश सोनकर का आरोप था कि भर्ती के बाद डॉक्टर ने मरीज को नहीं देखा। हालत गंभीर होने के बावजूद रेफर नहीं किया। समुचित इलाज के अभाव में मरीज की मौत हो गई।
इस घटना की कवरेज कर रहे पत्रकारों यज्ञ विजय और शिवानंद मिश्रा के साथ अस्पताल कर्मियों ने बदसलूकी की और मारपीट भी की। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पूरे प्रकरण की जांच कर उक्त चिकित्सालय प्रशासन के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। जाँच रिपोर्ट एक सप्ताह के अन्दर प्रेषित किये जाने के आदेश गोंडा सीएमओ को दिये हैं।
वहीं दूसरी ओर सुल्तानपुर के धनपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन एएनएम सेंटर पर बुधवार को महिला स्वास्थ्यकर्मी व पत्रकार में झड़प हुई। डिप्टी सीएम ने आरोपों की जांच के लिए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एएन राय, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लालजी और धनपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अरूणेश सिंह की कमेटी गठित की है। एक सप्ताह में कमेटी को जाँच पूरी कर रिपोर्ट देनी होगी।
चित्रकूट के शिवरामपुर स्वास्थ केंद्र में डिलेवरी के नाम पर नर्स द्वारा रुपए मांगने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि नर्स ने पैसे मांगे। पैसे न देने की दशा में मरीज को डिस्चार्ज न करने को कहा। इससे संबंधी वीडियो वायरल हुआ था। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों की सेहत से खिलवाड़ किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। मारपीट जैसी घटनाएं करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई होगी।