अव्यवस्थाओं का शिकार है राजकीय यूनानी अस्पताल
1 min read

अमेठी I कस्बा मुसाफिरखानास्थित राजकीय यूनानी अस्पताल अव्यवस्थाओं का शिकार हो गया है।लाखों की लागत से निर्मित अस्पताल में तैनात स्टाफ के समय पर न पहुंचने के कारण मरीजों व तीमारदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मंगलवार की सुबह करीब 08:30 बजे राजकीय यूनानी अस्पताल की हकीकत जानने पहुंची टीम को हॉस्पिटल में अधीक्षक डॉ मधुबन किशोर ड्यूटी पर तैनात मिले I वही अन्य दूसरे चिकित्सक डॉ अब्दुल अजीज सहित अन्य स्टाफ ड्यूटी से नदारद रहे।
स्थानीय मरीजों से पता करने बताया गया कि फार्मासिस्ट सहित अन्य स्टाफ अमूमन ड्यूटी से गायब ही रहते हैं। जिससे मरीजों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। वही मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉ मधुबन किशोर ने बताया कि ड्यूटी पर अनुपस्थित कर्मियों की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।