संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत
1 min read![](https://www.lokdastak.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230626-WA0844.jpg)
अमेठी
नवविवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
गौरतलब हो कि खैराती वासी अतरौली थाना जामोंं ने अपनी पुत्री मालती की शादी रवि शंकर पुत्र रामराज वासी पूरे शुक्लन मजरे कुशबैरा कोतवाली गौरीगंज के साथ लगभग दो वर्ष पूर्व की थी I
नवविवाहित जोड़ों का वैवाहिक जीवन ठीक ठाक से चल रहा था। जिनसे छः माह की लड़की सृष्टि भी हैं। रविवार शाम लगभग पांच बजे परिजनों ने मालती का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता देख बड़ी अनहोनी की सोच घटना की सूचना मृतका के मायके वाले और पुलिस को दी I
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।