मेरी फेसबुक आई डी हैक हो गयी है……
1 min read

दोस्तों आज मैं आपके सामने एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रही हूँ| उससे पहले मै अपने बारे में आपको जानकारी देना चाहती हूँ कि मैं एक कवयित्री हूँ, कविताएँ और शायरी लिखती हूँ| हमारी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में से जोकि एक मशहूर शायर हैं और हमारे फेसबुक पेज पर भी वो अपनी शायरी साझा करते रहते हैं I
गत सोमवार 13 जुलाई को उनका हमारे मेसेंजर पर मेसेज आता है कि वो एक काव्य पाठ्य समारोह का उद्घाटन करने वाले हैं, हमने पूछा कि मीटिंग कब हैं तो उन्होंने मेसेज किया कि कल रात साढ़े आठ बजे है , उसके बाद हमारे पास मेसेज आता है कि अपना whatsapp नंबर भेजो, मीटिंग का लिंक भेजना है ,हमने अपना मोबाइल नंबर उनको भेज दिया, फिर से हमारे पार मेसेज आता है कि मीटिंग में जुड़ने के लिए एक ओ टी पी आया होगा उसे भेजो, तो हमने वो ओ टी पी भेज दिया , ओ टी पी भेजने के पांच मिनट बाद हमारा फेसबुक अकाउंट बंद हो जाता है और बंद होने से पहले एक मेसेज आता है की योर सेशन हैस एक्सपायर्ड | उसके बाद हमने कई बार कोशिश कि लेकिन हमारा फेसबुक ओपन नहीं हुआ |
अगले दिन हमारे पास तीन चार लोगों के फोन आते हैं कि आपकी आई डी से काव्य पाठ्य समारोह वाला मेसेंजर पर मेसेज आ रहा है और उन्होंने हमें उस मेसेज के स्क्रीन शोर्ट भी भेजे ये वही मेसेज था जो हमारे पास आया था, हमने उनको बताया कि हमारी फेसबुक आई डी हैक हो गयी है, कोई भी इस तरह के मेसेज आए तो उनको इग्नोर करें |
दोस्तों आपको ये जानकारी साझा करने का हमारा ये उद्देश्य है कि हो सकता है कि अगला नंबर आपका हो, और खासकर जो साहित्यकार हैं उनके लिए यह सूचना बहुत महत्वपूर्ण है, सब लोगों से हमारी ये प्रार्थना है कि कृपया किसी ऐसे झांसे में ना आएं और किसी को भी अपना मोबाइल नंबर और अपना ओ टी पी शेयर ना करें, नहीं तो आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं, और केवल इतना ही नहीं ये हैकर आपके अकाउंट से पैसा भी निकाल सकते हैं । सब लोगों से हम बस यही गुज़ारिश करना चाहेंगे कि कृपया इस साइबर क्राइम से बचिए , आजकल यह बहुत ज़्यादा हो रहा है | सावधान रहें और जागरूक बनें , और लोगों को भी इससे अवगत कराएँ ।
*लेखिका की आपबीती*