गरीबों की मदद करना पुण्य कार्य – एएसपी
1 min read

अमेठी I प्रदेश में शीतलहर से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है I गरीबों व असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिये सरकार भी लोगों को सुविधाएं दे रही है I ग्राम पंचायत नीमी में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में शिव लोक कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिकेश कुमार तिवारी (सोनू तिवारी) द्वारा सैकड़ों जरूरत मंदों को कंबल वितरित किया गया I
कार्यक्रम में मयास न्याय पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया जिसमें मयास,अतरौली,नदियावां,घोसियान ,नीमी,व अंगरावां शामिल रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह ने कहा कि दान बहुत ही पुण्य का काम है पर लोगों को दान कर देने के बाद कोई स्वार्थ नहीं रखना चाहिए और आये हुए समस्त प्रधानों से भी कहा कि आप लोग समय समय पर ऐसे पुनीत कार्य करना चाहिए I
वहीं विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने कहा कि ये इस संस्था का बहुत ही पुण्य काम है I हम पुलिस अधिकारियों के द्वारा असहाय लोगों को कंबल दिलवा कर बहुत ही बड़ा काम किया है और जितनी भी प्रशंसा की जाय कम पड़ जाएगी, वरना पुलिस को तो लोग चोरी डकैती हत्या में ही याद करते है I
संस्था के अध्यक्ष सोनू तिवारी ने कहा कि मेरा बचपन बहुत ही गरीबी दौर से गुजरा है I हमको बहुत करीब से अनुभव हुआ है I इसी लिये इस संस्था के माध्यम से प्रति वर्ष जरूरत मंदों को सहायता करती रहेगी I इसका उद्देश्य सिर्फ मदद करना है, इसके पीछे कोई स्वार्थ नहीं है I वैसे लोग कई कई तरह की बातें करते है पर जो भी संभव होगा उसको समयानुसार करता रहूंगा I
कार्यक्रम में प्रधान बिभु सिंह,प्रधान कुलदीप सिंह,प्रधान लल्लन यादव,प्रधान राज बहादुर सिंह(सुड्डू सिंह),प्रधान मेवालाल ने कहा कि सोनू तिवारी द्वारा किया गया ये बहुत ही पुनीत कार्य है , इससे हर वर्ग के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए वैसे इनका कोई कहिंन से कोई राजनीतिक इतिहास नहीं रहा और इनका ये योगदान बहुत ही सराहनीय है I
कार्यक्रम का संचालन प्रधान उग्रसेन सिंह ने किया I सहयोगी की भूमिका में लाल बहादुर तिवारी,लव तिवारी,अभिमन्यु तिवारी,अभिराम तिवारी जगदंबा तिवारी, ग्रीस शर्मा,सहित दर्जनों लोगों ने बढ़चढ़ कर भूमिका निभाई,और सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी अखिलेश गुप्ता कार्यक्रम के समापन तक मौजूद रहे I