समाधान दिवस पर थाना जायस पर पुलिस अधीक्षक ने की जनसुनवाई
1 min read

अमेठी I
समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को जनपद अमेठी के थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें थाना जायस पर पुलिस अधीक्षक अमेठी इला मारन जी द्वारा आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके शिकायती प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक आदेश-निर्देश दिए गए ।
पुलिस अधीक्षक इला मारन जी ने कहा कि 09 शिकायतों की सुनवाई की गई ,जिसमें आठ मामले राजस्व विभाग के थे I एक मामला पुलिस विभाग था I राजस्व संबंधी शिकायत में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम आज ही मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण करेगी I वहीं पुलिस विभाग संबंधित मामले को लेकर थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है I
एसपी ने किया थाना जायस का आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना जायस का आकस्मिक निरीक्षण किया गया I शनिवार पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा थाना जायस के थाना परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार, अभिलेख, मेस, बैरिक, महिला हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण
कर प्रभारी निरीक्षक जायस राकेश कुमार सिंह व उपस्थित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण को अपराध नियत्रंण, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने हेतु आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये ।