पार्क की बदहाली से बदरंग हुई नगर की सुन्दरता की तस्वीर
1 min read

अमेठी। कोतवाली के ठीक सामने स्थित पार्क मूत्रालय स्थल के रूप मे बदल गया है।स्वच्छता अभियान यहां पूरी तरह दम तोड चुका है।पार्क की बदहाली शहर की सुन्दरता की तस्वीर को बदरंग कर रही है।शहर के केन्द्र स्थित इस पार्क की बदहाली पर अधिकारी और जनप्रतिनिधि सभी मौन हैं।
कोतवाली के सामने स्थित पुलिस पार्क गंदगी से पटा हुआ है।सडक से गुजरने वाले लोग यहां पेशाब करते है।पार्क की बाउंड्री वॉल पूरी तरह टूट चुकी है।एक किनारे पर दुकान दार कपड़े की दुकान लगाते हैं। बच्चों के खेलने के संसाधन पार्क से गायब हैं। पर्यावरण विद् डा अर्जुन पांडेय ने कहा कि पार्क नगर के केन्द्र में स्थित है,इसे सुंदर बनाया जाना चाहिए।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने कहा कि जो व्यापारी पार्क के किनारे दुकानें लगाते हैं,नगर पंचायत उनके लिए दुकानों की व्यवस्था करे और पार्क की चहारदीवारी का निर्माण कराकर पार्क को अतिक्रमण मुक्त और सुन्दर बनाया जाय। लेकिन अभी तक नगर पंचायत की नजर पार्क की तरफ नज़रे इनायत नहीं हुई है I

