सपा के ट्विटर एडमिन मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, अखिलेश पहुंचे डीजीपी कार्यालय
1 min read

लखनऊ I
घने कोहरे व सर्द हवाओं के बीच प्रदेश की राजधानी लखनऊ का राजनीतिक तापमान उस समय अचानक बढ़ गया जब सपा व भाजपा के बीच करीब महीने भर से चल रहे ट्विटर विवाद में समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया सेल के एडमिन मनीष अग्रवाल को हजरतगंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया ।
मनीष जगन अग्रवाल की हजरतगंज पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी को लेकर सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश पुलिस के मुखिया (डीजीपी ) से मिलने पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंच गए।पुलिस मुख्यालय पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर द्वेष भावना से काम करने का आरोप लगाया ।उन्होंने डीजीपी से मुलाकात से पहले पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई चाय पीने से यह कहते हुए मना कर दिया कि मुझे इस सरकार पर जरा भी भरोसा नहीं है और मैं बाहर से चाय मंगा कर पी लूंगा ।
सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के डीजीपी मुख्यालय पहुंचने व पार्टी कार्यकर्ता मनीष अग्रवाल की गिरफ्तारी की सूचना के बाद एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य एमएलए रविदास मेहरोत्रा सहित बड़ी संख्या में सपा नेता व कार्यकर्ता डीजीपी मुख्यालय पहुंच गए।गेट नंबर दो पर रोके जाने के बाद सपा नेता कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यालय के गेट पर ही नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए।अखिलेश यादव के पुलिस मुख्यालय पहुंचने की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं के पहुंचने के साथ ही पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सभी गेटों के आसपास बैरिकेटिंग करने के साथ ही पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।उधर डीजीपी के अस्वस्थ होने की सूचना भी मिल रही है।ज्वाइंट कमिश्नर पीयूष मॉर्डिया लगातार अखिलेश यादव को समझाने की कोशिश करते रहे ।उधर लखनऊ पुलिस की तरफ से सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर प्रेस नोट भी जारी किया गया है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक मनीष जगन अग्रवाल के विरुद्ध हजरतगंज कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 451/22 धारा 153A 153B 295A 298 420 500 504 505(2)506 आईपीसी &66 67 67a &67b आईटी एक्ट में नामजद अभियुक्त हैं वही हजरतगंज कोतवाली में 08/22 धारा 153A 500 504 आईपीसी व 66 67 आईटी में भी साक्ष्य के आधार पर चार्जशीट लगाई जा चुकी है।मनीष के जेल भेजे जाने की सूचना के बाद करीब दो बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव डीजीपी मुख्यालय से निकलकर सीधे जेल के लिए रवाना हो गए।पार्टी सूत्रों के अनुसार वे जेल में मनीष अग्रवाल से मुलाकात कर सकते हैं।
सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
मनीष गिरफ्तारी को लेकर सपा ने आक्रोश जताया है और मांग की है कि जल्द से जल्द रिहा करें। इस बीच सपा कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। सपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी के विरोध में पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव यहां से निकलने के बाद जिला जेल पहुंच गए हैं। वहीं, गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज कर दिया।