विशेष टीकाकरण पखवाड़ा आयोजित
1 min read

अमेठी । जनपद में 9 से 20 जनवरी के मध्य विशेष टीकाकरण पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत जनपद में 0 से 5 वर्ष तक के नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस दौरान 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, पेंटाक्लोन, आईपीवी, एफआईपीवी, रोटावायरस, पीसीवी, एमआर, जेई, विटामिन-ए आदि वैक्सीन लगाई जायेंगी।
उन्होंने बताया कि जनपद का वार्षिक लक्ष्य 235072 है जिसके सापेक्ष 201399 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है विशेष टीकाकरण पखवाड़े को लेकर 296 गांवों के 1475 घरों का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान 7762 नियमित टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को चिन्हित किया गया। उन्होंने बताया कि छूटे हुए बच्चों को टीकाकृत करने के लिए जनपद में 830 सत्रों पर एएनएम के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिशुओं का नियमित टीकाकरण बेहद जरुरी है इसके लिए विभाग प्रयास कर रहा है। इसके लिए पखवाड़ा चलाकर टीकाकरण से छूटे बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी ताकि शिशु का ससमय नियमित टीकाकरण सुनिश्चित हो सके और शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। बचपन में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सबसे बेहतर उपाय टीकाकरण है। इससे धन, ऊर्जा एवं जीवन की बचत होती है तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में काफी सहायक होता है। टीकाकरण के दौरान लगने वाली वैक्सीन शरीर को रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है।
उन्होंने बताया – इसके लिए आशा, एएनएम व आगंनबाड़ी घर-घर जाकर शिशु के टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगी और टीकाकरण से फायदे के बारे में अवगत कराएंगी। इस हेतु जनपद के सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि चिन्हित किए गए बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराएं।
उन्होंने बताया कि इससे बच्चो को टी बी पोलियो,हिपेटाइटिस बी,टेटनस,काली खांसी, डीपथीरिया रोटा वायरस, नियमोको कस जनित खांसी, मेजेल्स रुबेला, जेई जैसी बीमारियों से बचाया जा सकता है।