सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत जन-जागरूकता कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
1 min read

अमेठी। उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम जनपद में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों द्वारा 05 जनवरी से 04 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जायेगा। इसमें परिवहन, पुलिस, शिक्षा, लोक निर्माण, चिकित्सा एवं अन्य विभागों द्वारा एक माह तक सड़क सुरक्षा के नियमों के सम्बन्ध में जागरूकता, जन-जागृति एवं तत्पश्चात प्रवर्तन की कार्यवाही के आयोजन प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना प्रदेश में जनहानि का दुर्भाग्यपूर्ण सबसे बड़ा कारण है। मुख्यमंत्री जी द्वारा बताया गया कि गत 03 वर्षो में जितनी जनहानि कोविड-19 के संक्रमण से हुई है, लगभग उतनी ही जनहानि गत 01 वर्ष में सड़क दुर्घटनाओं से हुई है। इस हेतु सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक एवं ट्रैफिक सेन्स का आज के नवयुवकों में जागरूकता एक महत्वपूर्ण कार्य है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जन-जागरूकता अभियान का शुभारम्भ किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉ0 इलामारन जी द्वारा एक दर्जन प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुए जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में जन-जागरूकता करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जागरूकता व सघन प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देशित किया।
इस दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अरविन्द त्रिवेदी, यात्रीकर अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला, स्टेक होल्डर्स विभाग के अधिकारी एवं यातायात निरीक्षक अजय सिंह तोमर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों व ट्रान्सपोटर्स द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।