Lok Dastak

Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi.Lok Dastak

Road Accident : भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत, दूसरा घायल

1 min read
Spread the love

 

विशेष रिपोर्ट – रवि नाथ दीक्षित

अमेठी, उप्र।

 

जिले के तिलोई तहसील क्षेत्र में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज के सामने शुक्रवार शाम को ट्रैक्टर-ट्रॉली और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में लगभग 26 वर्षीय अर्जुन गोस्वामी पुत्र कल्लू गोस्वामी, निवासी ग्राम बारयूं , थाना टिकर नगर, जनपद बाराबंकी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक प्रवेेश कुमार गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया।उपचार के लिए तिलोई स्थित 200 बेड हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने भी अर्जुन गोस्वामी को मृतक घोषित कर दिया।

 

मृतक अर्जुन गोस्वामी मेडिकल कॉलेज की निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी करता था। दोनों युवक बाराबंकी जनपद के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क पर लंबे समय से मिट्टी, मौरंग, गिट्टी और छोटे-छोटे कंकर बिखरे पड़े हैं, जिसके कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली का मनमाने ढंग से संचालन भी हादसों का बड़ा कारण है।

जानकारी के अनुसार, तिलोई सर्किल क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को प्रति-चक्कर खनन माफियाओं द्वारा पैसे दिए जाते हैं। अधिक चक्कर लगाने और कम समय में ज्यादा कमाई करने की होड़ में चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं।

क्षेत्र के लोगों ने खनन विभाग पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही से खनन माफियाओं के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से मिट्टी की ढुलाई लगातार होती है और आए दिन हादसे भी सामने आते हैं।

सूत्र बताते हैं कि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो हालात और बिगड़ सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि विभाग की अनदेखी और मिलीभगत की वजह से माफियाओं को खुली छूट मिली हुई है, जिससे क्षेत्र के लोग परेशान हैं।खास बात यह है कि जिन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का इस्तेमाल खनन माफियाओं द्वारा कराया जा रहा है, वे कमर्शियल नहीं होते बल्कि साधारण होते हैं।

शुक्रवार का यह हादसा मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुआ, जिसने एक परिवार की खुशियां छीन लीं और एक अन्य युवक को गंभीर चोटों से जूझने पर मजबूर कर दिया है।

Copyright ©2022 All rights reserved | For Website Designing and Development call Us:-8920664806
Translate »