Promotion : यूपी पुलिस में पदोन्नति की प्रक्रिया तेज, 79 निरीक्षक बनेंगे डिप्टी एसपी
1 min read

विशेष रिपोर्ट – रवि नाथ दीक्षित
लखनऊ, उप्र ।
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में पदोन्नति का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के 21 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में शामिल किए जाने के बाद अब निरीक्षक रैंक पर भी बड़ी पहल की जा रही है। जल्द ही राज्य के 79 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के पद पर तरक्की मिलने वाली है।
डीपीसी बैठक में बनी सहमति
सूत्रों के अनुसार, पिछले माह हुई विभागीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक में नागरिक पुलिस व सशस्त्र पुलिस दोनों श्रेणियों के निरीक्षकों के नामों पर विचार किया गया। गहन चर्चा के बाद 79 अधिकारियों की सूची पर सहमति बनी। हालांकि, कुछ अधिकारियों की फाइलें अभी लंबित हैं जिन पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंजूरी के बाद ही लिया जाएगा।
आदेश जारी करने की तैयारी
डीपीसी की सिफारिशें अब गृह विभाग को भेज दी गई हैं। मुख्यमंत्री की हरी झंडी मिलते ही गृह विभाग इन निरीक्षकों के डीएसपी पद पर प्रोन्नति का आदेश जारी करेगा। आदेश लागू होते ही अधिकारी अपनी नई जिम्मेदारियां संभाल लेंगे।
पिछली पदोन्नतियों की झलक
करीब दो साल पहले 117 निरीक्षकों को डीएसपी के पद पर पदोन्नत किया गया था। हाल ही में पीपीएस के 21 अफसरों को आईपीएस में स्थान मिला। यह दिखाता है कि राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय स्तर पर अधिकारियों की वरिष्ठता और कार्यक्षमता को ध्यान में रखकर तेजी से पदोन्नति दी जा रही है।
मनोबल को मिलेगा बल
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से विभाग का मनोबल काफी बढ़ेगा। लंबे समय से तरक्की की प्रतीक्षा कर रहे निरीक्षकों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। नई जिम्मेदारियों के साथ निर्णय लेने की क्षमता भी बढ़ेगी, जिससे कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।
कानून-व्यवस्था पर प्रभाव
डीएसपी का पद पुलिसिंग व्यवस्था की रीढ़ माना जाता है। सर्किल स्तर पर अपराध नियंत्रण और जनता से संवाद की अहम जिम्मेदारी इसी स्तर पर होती है। 79 नए डीएसपी जुड़ने से जिलों में पुलिस की कार्यक्षमता और अपराध नियंत्रण की गति में और सुधार आएगा।
परिवारों में खुशी
पदोन्नति केवल अधिकारी के लिए उपलब्धि नहीं होती, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी गौरव और खुशी का अवसर होती है। कई निरीक्षकों ने कठिन परिस्थितियों में लंबी सेवा दी है, ऐसे में उनका यह प्रमोशन उनके योगदान का सम्मान भी है।

