Policy Commission : आयोग ने जारी की रिपोर्ट, 2डी मैटेरियल्स पर अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा
1 min read

विशेष रिपोर्ट – रवि नाथ दीक्षित
नई दिल्ली।
नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने राजधानी दिल्ली में “फ्यूचर फ्रंट – त्रैमासिक फ्रंटियर टेक इनसाइट्स – 2डी मैटेरियल्स का परिचय” शीर्षक से एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट जारी की। यह रिपोर्ट भारत में 2डी मैटेरियल्स के क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास की बढ़ती संभावनाओं पर केंद्रित है।
इस अवसर पर बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि भारत को तकनीकी क्षेत्र में वैश्विक प्रतिस्पर्धा में अग्रणी बनाए रखने के लिए नए-नए फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज़ में निवेश और शोध को प्रोत्साहन देना समय की मांग है। उन्होंने बताया कि 2डी मैटेरियल्स का उपयोग ऊर्जा, स्वास्थ्य, इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्यावरण जैसे कई क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है।
रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि भारत को इन उभरती हुई तकनीकों में आत्मनिर्भर बनना होगा, ताकि न केवल घरेलू उद्योगों को बल मिले बल्कि वैश्विक बाजार में भी भारतीय वैज्ञानिकों और स्टार्टअप्स को पहचान मिल सके।
विशेषज्ञों का मानना है कि 2डी मैटेरियल्स जैसे ग्रेफीन, एमएक्सीन आदि भविष्य में सुपरकंडक्टर, बैटरी, सेंसर और मेडिकल डिवाइस बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। इस क्षेत्र में भारत अगर समय रहते मजबूत पहल करता है तो यह देश की वैज्ञानिक प्रगति और आर्थिक विकास दोनों को नई ऊंचाई दे सकता है।
नीति आयोग की इस पहल को देश में इनोवेशन-ड्रिवन ग्रोथ को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

