Shri Krishna Barhi Festival : धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण की बरही, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ
1 min read 
                
रिपोर्ट – ए. एस. भदौरिया
अमेठी ।
जामों विकास खंड के पूरे राघव पंडित बघैया कमालपुर स्थित कालिका बिंदादीन पारंपरिक कथक लोकनृत्य कला केंद्र के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जी की बरही उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से हुई और यह बुधवार तक चलता रहा। इस दौरान कलाकारों ने भजन, कीर्तन और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का आयोजन कालिका बिंदादीन सभागार में हुआ। आयोजन में अंतरराष्ट्रीय कलाकार पं. अशोक त्रिपाठी और पारंपरिक नटवरी लोकनृत्य के अंतरराष्ट्रीय कलाकार पं. त्रिपुरारी महाराज मुख्य रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, जिला सूचना अधिकारी अमेठी शिवदर्शन यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियाँ
समापन दिवस पर सुलतानपुर से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। छलिया झांकी ग्रुप ने मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। वहीं भैरवी श्रीवास्तव ने ठुमरी “ठाढ़े रहियो ओ बांके यार रे” गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। महिमा ने भजन “मेरे बांके बिहारी लाल” सुनाकर दर्शकों को भावविभोर किया।
अमेठी के प्रसिद्ध कथक कलाकार शिवदत्त महाराज ने शिव स्तुति पर भाव नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इसके अतिरिक्त हितलाल एवं उनकी टीम ने आल्हा व बिरहा नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं अन्य कलाकारों ने भजन-कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक विपिन देहाती ने किया। बच्चों के लिए प्रस्तुत जादूगर की जादूगरी आकर्षण का केंद्र रही।
इन विशिष्ट जनों की रही मौजूदगी
इस अवसर पर पूर्व विधायक तेजभान सिंह, थानाध्यक्ष जामों विनोद सिंह, आशीष महाराज, चेतना सिंह, कौशल महाराज सहित सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे और कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया।

 
                         
                                 
                                 
                                 
                            