Akanksha Haat : आकांक्षा हाट में दिखा विकास का रंग, डीएम व जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
1 min read

REPORT BY REPORTER
AMETHI NEWS।
आज विकास भवन के प्रांगण में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आकांक्षा हाट के तहत विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा, बाल विकास, उद्योग, पंचायती राज, जल जीवन मिशन, पशुपालन, आईटीआई, बैंक, सेवायोजन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई।
जिसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, जिलाधिकारी संजय चौहान व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने फीता काटकर किया, तत्पश्चात स्टालों का अवलोकन किया। इसके उपरांत जनपद के आकांक्षात्मक विकासखंड जामों, जगदीशपुर व शुकुल बाजार में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडिकेटर्स पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रमेश सिंह ने किया।
बताते चले कि प्रधानमंत्री के विजन एवं मार्गदर्शन में पूरे भारत में तथा मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के आकांक्षात्मक जनपदों एवं विकासखंडों का चयन कर उनको एक श्रेणी में लाने के लिए पांच थीम क्रमशः स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना, सामाजिक विकास की नींव रखी गई, उक्त के अनुपालन में जनपद अमेठी में कुल तीन विकासखंडों जामों, जगदीशपुर एवं शुकुल बाजार का चयन जनवरी 2023 में भारत सरकार द्वारा किया गया, नीति आयोग द्वारा 40 इंडिकेटर तथा राज्य सरकार द्वारा 10 इंडिकेटर्स कुल 50 इंडिकेटर्स पर कार्य किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी वीरभानु सिंह, पीडी डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, डीसी मनरेगा शेर बहादुर, डीसी एनआरएलएम प्रवीणा शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल, बीएसए संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इन्हें किया किया गया सम्मानित
विकासखंड जामों के खंड विकास अधिकारी शेर बहादुर, सीएम फेलो शत्रोहन लाल, स्वास्थ्य के क्षेत्र में नावेद सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हरदो, प्रिया पांडे एएनएम स्वास्थ्य केंद्र मवई, रीता एएनएम स्वास्थ्य उपकेंद्र रामगढ़ी, शिवकुमारी आशा ग्राम पंचायत बरौलिया, कांति शुक्ला आशा ग्राम पंचायत बीरीपुर, रेखा देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत हरदासपुर, रीता रानी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत अगरावां, कृषि क्षेत्र में अजय कुमार जायसवाल कृषि सहायक हरगांव, स्वयं सहायता समूह गठन में पवन कुमार कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, शकुंतला समूह सखी, विकासखंड जगदीशपुर में स्वास्थ्य क्षेत्र में सुमन एएनएम स्वास्थ्य उपकेंद्र कठौरा, सीता देवी एएनएम स्वास्थ्य उपकेंद्र तेतारपुर,
पवन कुमारी आशा ग्राम पंचायत मंगौली, प्रेमलता श्रीवास्तव आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत पूरे गोसाई, कुमारी बेबी आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत महादेवन का पुरवा, कृषि क्षेत्र में सोमदत्त कृषि सहायक निहालगढ़, अभिषेक कुमार तिवारी कृषि सहायक माहेमऊ, स्वयं सहायता समूह गठन में रामपति समूह सखी, क्षमा देवी समूह सखी तथा विकासखंड शुकुल बाजार में खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज, सीएम फेलो अवनीश जनार्दन, स्वास्थ्य क्षेत्र में रीमा यादव एएनएम स्वास्थ्य उपकेंद्र अहमदपुर, संगम एएनएम स्वास्थ्य उपकेंद्र खेममऊ, शैल कुमारी आशा ग्राम पंचायत फुंदनपुर, मालती देवी आशा ग्राम पंचायत हरखुमऊ, विमला श्रीवास्तव आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत महोना पश्चिम, कुसुम सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री ग्राम पंचायत मर्दानपुर, कृषि क्षेत्र में आशीष कुमार कृषि सहायक मांझगांव, राम आशीष कृषि सहायक नान्दी, स्वयं सहायता समूह गठन में नंदिनी समूह सखी, मेसर जहां समूह सखी सहित जनपद स्तर पर उक्त ब्लॉकों में पर्यवेक्षणीय कार्य के लिए नीरज श्रीवास्तव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, राम शंकर रावत अपर सांख्यिकीय अधिकारी, भूपेंद्र तिवारी अपर सांख्यिकीय अधिकारी, देवेंद्र कुमार सिंह अपर सांख्यिकीय अधिकारी को जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में तहसील तिलोई में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना हमारी प्राथमिकता है, मुख्यमंत्री द्वारा भी जन सामान्य की शिकायतों के निस्तारण को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्तर पर शिकायतों के निस्तारण में हीलाहवाली करने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज तहसील तिलोई में कुल 63 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 09 का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील गौरीगंज में 44 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 06 का निस्तारण किया गया।
तहसील मुसाफिरखाना में 24 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 02 शिकायतों का निस्तारण किया गया, तथा तहसील अमेठी में 25 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें 01 शिकायत का निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जन समस्याओं को सुने तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, क्षेत्राधिकारी तिलोई, तहसीलदार तिलोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।