Inauguration : एसपी अमेठी ने नवनिर्मित भवन, गेट का किया लोकार्पण
1 min read
                
REPORT BY LOK REPORTER
AMETHI NEWS।
पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा थाना रामगंज परिसर में नवनिर्मित आगन्तुक कक्ष का लोकार्पण किया गया । आगन्तुक कक्ष बनने से थाना रामगंज पर आने वाले लोगों के लिये उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं में विस्तार होगा एवं मित्र पुलिस की भावना सशक्त होगी।
तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी राजेश अग्रहरि, ब्लाक प्रमुख भादर प्रवीण कुमार सिंह व जनपद के अन्य जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में न्यू मॉर्डन पुलिस चौकी रामगंज में नवनिर्मित मुख्य द्वार, कार्यालय, मन्दिर व बैरिक का लोकार्पण किया गया ।
श्रमिकों व चौकीदारों को किया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी के मन्दिर में पूजा-अर्चना की गई । निर्माण कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने वाले श्रमिकों व चौकीदारों को द्वारा अंगवस्त्र व वस्त्रादि भेंट कर उनके कार्य की सराहना की गई ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेन्द्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी गौरीगंज अखिलेश वर्मा, प्रभारी निरीक्षक रामगंज कृष्ण मोहन सिंह, चौकी प्रभारी रामगंज उ0नि0 संजय सिंह, अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, व्यापार मण्डल के सदस्य व थानाक्षेत्र संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे ।

                        
                                
                                
                                
                            
                            