आशा बहनों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर दिया धरना
1 min read

REPORT BY PRADEEP PANDEY
GAJIPUR NEWS I
आशा संगिनी /बहनों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ।आशा संगिनी जिला अध्यक्ष रेनू राज ने बताया कि पूर्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपनी समस्याओं को अपने बहनों की प्रमुख मांगों का निस्तारण नहीं होने पर विवश होकर करना पड़ा है।
आशा बहनों ने अपने आठ सूत्रीय मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया। जिसमें मुख्य रूप से पिछले कई वर्षों के भुगतान को रोका जाना तथा कार्यालय द्वारा उपेक्षित होना मुख्य है। आशाओं के समस्त रिपोर्टिंग प्रपत्र ,पेमेंट, वाउचर एवं उनके कार्यों में सहायक मेडिसिन किट उपकरण आशा को उपलब्ध कराए जाने को था ।
दूसरी तरफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित नहीं थे ।उन लोगों ने विभाग के सहयोग के लिए अपनी तत्परता दिखाई। परंतु कार्य के उपरांत भुगतान न होने से उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अतः उनके अनुसार समस्याओं का संपूर्ण समाधान संघर्ष है ।इसलिए आज उन लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।